हावड़ा में हिंसा: पथराव के बाद RAF तैनात, गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल गवर्नर से की बात

पश्चिम बंगाल के हावड़ा (Howrah Violence) में फिर से हिंसा भड़क गई और घरों पर पथराव किए गए। इसके बाद वहां पर रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की तैनाती कर दी गई है। वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल के गवर्नर से बात की है।

 

Manoj Kumar | Published : Mar 31, 2023 12:41 PM IST / Updated: Mar 31 2023, 06:12 PM IST

Violence In Howrah. पश्चिम बंगाल के हावड़ा में फिर से हिंसा भड़क गई और घरों पर पथराव किए गए। इसके बाद वहां पर रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की तैनाती कर दी गई है। वहीं गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बंगाल के गवर्नर से बात की है। ताजा हिंसा के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस और पश्चिम बंगाल के बीजेपी चीफ सुकांत मजूमदार से बात की है। गृहमंत्री ने वहां के ताजा हालात का ब्यौरा लिया है।

रामनवमी के दौरान भड़की हिंसा

गुरूवार को रामनवमी जूलूस के दौरान हावड़ा में भीड़ ने उत्पात मचाना शुरू किया और कुछ गाड़ियों को फूंक दिया गया। इसके बाद पत्थरबाजी हुई और दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई लेकिन दूसरे दिन फिर से हिंसा भड़क गई। बंगाल के राज्यपाल ने गृहमंत्री अमित शाह को ताजा हालात पर अपडेट्स दिए हैं।

बीजेपी ने लगाया आरोप

बीजेपी नेता सुवेंदु ने आरोप लगाया है कि वहां पर जान बूझकर हिंदुओं को निशाना बनाया गया है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने उनकी याचिका स्वीकार कर ली है और हम इस मामले की सीबीआई जांच कराना चाहते हैं। सोमवार को इस याचिका पर सुनवाई की जाए। सुवेंदु ने टीएमसी और राज्य सरकार को दोषी ठहराया है। वहीं चीफ मिनिस्टर ममता बनर्जी ने पूरे घटनाक्रम के लिए भाजपा पर ही आरोप मढ़े हैं।

पेट्रोल बम से हमले का आरोप

भाजपा नेताओं का कहना है कि जूलूस में शामिल लोगों पर पेट्रोल बम से हमले किए गए हैं और राज्य सरकार तुष्टीकरण की पॉलिटिक्स कर रही है। हाल ही में हुए उपचुनाव में हार के बाद मुस्लिम वोट हासिल करने के लिए यह सब किया जा रहा है। अब इस मामले ने पूरी तरह से राजनैतिक रूख अख्तियार कर लिया है और बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच वार-पलटवार का क्रम जारी है।

यह भी पढ़ें

पश्चिम बंगाल: हावड़ा में फिर पथराव, रामनवमी जुलूस के दौरान हुई थी हिंसा, 41 लोग गिरफ्तार

 

Share this article
click me!