खोई अंगूठी ने मिलाए दोस्त: 5 दशक बाद कुछ यूं हुई महिला एथलीट की पुरानी फ्रेंड से मुलाकात, दिलचस्प है कहानी...

इंटरनेशनल एथलीट रह चुकीं तैयबुन निशा (Tayabun Nisha) ने स्पोर्ट्स में कई पदक जीते हैं और दुनियाभर से प्रशंसा मिली है। लेकिन वे अपनी सहपाठी के लिए बेहद परेशान रहती थी। हाल ही में उनकी खोई हुई साथी असम के शिवसागर में मिलीं।

 

Tayabun Nisha-Julekha. इंटरनेशनल एथलीट रह चुकीं तैयबुन निशा (Tayabun Nisha) ने स्पोर्ट्स में कई पदक जीते हैं और दुनियाभर से प्रशंसा मिली है। लेकिन वे अपनी सहपाठी के लिए बेहद परेशान रहती थी। हाल ही में उनकी खोई हुई साथी असम के शिवसागर में मिलीं। तैयबुन निशा अपनी सहपाठी के लिए परेशान रहती थीं क्योंकि उन्हें लगता था कि उनकी सहपाठी का कर्ज उन पर है। वे उनसे मिलकर माफी भी मांगना चाहती थी। हाल ही में उनकी मुलाकात अपनी सहपाठी जुलेखा से हुई। इन दोनों महिलाओं की मुलाकात 5 दशक के बाद हुई है।

कैसे खोई हुई अंगूठी ने किया कमाल

Latest Videos

तैयबुन निशा की यह चिंता करीब 6 दशक पुरानी है, जब दोनों एक ही स्कूल में पढ़ा करती थीं। उस वक्त उनकी सहपाठी जुलेखा की शिवसागर कस्बे के धैलाली स्कूल में ही एक सोने की अंगूठी खो गई थी। उस वक्त सभी ने मिलकर अंगूठी की तलाश की लेकिन सारे प्रयास व्यर्थ हो गए। उन दिनों स्कूल की सफाई का काम स्कूली बच्चे ही किया करते थे। तैयबुन निशा की रूचि खेलों में बचपन से ही थी, इसलिए वह जल्दी स्कूल पहुंच जाती थी। ऐसे ही एक दिन जब तैयबुन निशा स्कूल की सफाई कर रही थीं, तब उन्हें जुलेखा की सोने की अंगूठी मिल गई। तब तैयबुन को यह लगा कि इतने दिन बाद उसने अंगूठी लौटाई तो सब लोग उसे ही चोर समझने लगेंगे। तब उसने वह अंगूठी अपने ही पास रखने का फैसला कर लिया। क्योंकि तैयबुन निशा एक किसान परिवार की थीं और जुलेखा के पिता सरकारी कर्मचारी थे।

बेचनी पड़ी जुलेखा की अंगूठी

तैयबुन बताती हैं कि इस घटना के कुछ ही दिनों के बाद मेरे पिता का निधन हो गया और घर के आर्थिक हालात खराब हो गए। गुजारा करने के लिए हमें घर के सामान बेचने पड़े और सोने की अंगूठी भी बेचनी पड़ गई। बाद में खेल कोटे से जब रेलवे में नौकरी मिली तब हालात कुछ बेहतर हुए। निशा ने कहा कि हम अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए लेकिन जुलेखा की अंगूठी उन्हें बार-बार परेशान करती रही। तब तैयबुन ने यह तय कर लिया कि कुछ भी हो जाए जुलेखा से मिलूंगी और उसे अंगूठी की कीमत वापस कर दूंगी। इसके बाद जब जुलेखा की शादी हो गई तो दोनों का संपर्क टूट गया।

हमेशा करती रही तलाश

तैयबुन बताती हैं कि जब भी मैं शिवसागर जाती तो जुलेखा की तलाश करती थी। मेरी बहन भी उसकी तलाश कर रही थी और काफी समय के बाद शिवसागर के कुकुरापोहिया में जुलेखा मिल गई। जब तैयबुन निशा को यह पता चला तो वे बेहद खुश हो गईं और जुलेखा को फोन करके मिलने का कार्यक्रम तय किया। फिर दोनों मिले, साथ में खाना खाया और पुरानी यादों को शेयर किया। इस बीच तैयबुन ने अंगूठी के बारे में बताया और एक पैकेट जुलेखा को सौंप दिया। जुलेखा ने कहा कि वे तो सब भूल गई थीं और भुगतान की जरूरत नहीं थी लेकिन उसने इतना जोर दिया तो स्वीकार कर लिया। अब दोनों दोस्त हमेशा फोन पर बातचीत करती हैं।

यह भी पढ़ें

सपने में देखा कि मां को मारने पर मिलेगा मोक्ष...बस फिर क्या था बेटे ने जन्म देने वाली को पीट-पीटकर दे दी मौत

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड