पश्चिम बंगाल: हावड़ा में फिर पथराव, रामनवमी जुलूस के दौरान हुई थी हिंसा, 41 लोग गिरफ्तार

Published : Mar 31, 2023, 02:22 PM ISTUpdated : Mar 31, 2023, 03:50 PM IST
Stone pelting occurred in Howrah

सार

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में शुक्रवार दोपहर को एक बार फिर पथराव हुआ। गुरुवार को यहां रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसा हुई थी। उपद्रवियों ने पथराव और आगजनी की थी। 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी जुलूस के दौरान गुरुवार को हुई हिंसा हुई थी। इसके बाद मौके पर पुलिस बल की भारी तैनाती की गई थी। इसके बाद भी शुक्रवार दोपहर को एक बार फिर पथराव की घटना हुई। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस द्वारा रूट मार्च किया जा रहा है। रामनवमी के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने 41 लोगों को गिरफ्तार किया है।

गुरुवार को हावड़ा में रामनवमी उत्सव के दौरान दो समूहों के बीच झड़प के बाद हिंसा और आगजनी हुई थी। इसके बाद इलाके में कई वाहनों को आग लगा दी गई और दुकानों में तोड़फोड़ की गई थी। वहीं, पश्चिम बंगाल के डालखोला में भी झड़प हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। हालांकि पुलिस द्वारा कहा गया है कि मौत हार्ट अटैक के चलते हुई।

यह भी पढ़ें- गुजरात: वडोदरा में रामनवमी जुलूस के दौरान पथराव, हिरासत में लिए गए 22 लोग, गृह मंत्री बोले होगी सख्त कार्रवाई

ममता बनर्जी बोलीं- रामनवमी की रैली नहीं रोकी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने रामनवमी की रैली को नहीं रोका था। उन्होंने राज्य में हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताया। सीएम ने कहा कि यह सांप्रदायिक मामला नहीं, बल्कि बीजेपी प्रायोजित हिंसा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी एक महीने से हिंसा की प्लानिंग कर रही थी। ममता ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय रमजान के दौरान रोजा रख रहा है। वे हिंसा शुरू नहीं कर सकते। हिंसा स्थानीय लोगों ने नहीं की। इसके लिए बाहर से लोगों को लाया गया था।

यह भी पढ़ें- अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो: कहा- भगोड़ा नहीं हूं, जल्द बाहर आऊंगा, जेल जाने से नहीं लगता डर

PREV

Recommended Stories

Guwahati International Airport के नए टर्मिनल का उद्घाटन: PM मोदी ने किया लोकार्पण, जानें खास बातें
Sonia Gandhi: ‘MGNREGA से जुड़े महात्मा गांधी के सपने खतरे में’