अमित शाह 12 दिन में कोरोना से ठीक हुए, कहा, रिपोर्ट नेगेटिव आई, कुछ दिन होम आइसोलेशन में रहूंगा

गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। उन्होंने कहा, आज मेरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्यलाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढाढस बंधाया उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। मैं कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूंगा।

Asianet News Hindi | Published : Aug 14, 2020 11:44 AM IST / Updated: Aug 14 2020, 05:29 PM IST

नई दिल्ली. गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। उन्होंने कहा, आज मेरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्यलाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढाढस बंधाया उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। मैं कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूंगा।

2 अगस्त को कहा था, मैं कोरोना संक्रमित

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2 अगस्त को ट्वीट कर बताया था कि वे कोरोना संक्रमित हैं। उन्होंने बताया था कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने के बाद उन्होंने कोरोना का टेस्ट कराया था। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शाह को मेदांता के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

- अमित शाह मोदी मंत्रिमंडल में पहले मंत्री हैं, जो कोरोना से संक्रमित हुए हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल भी संक्रमित पाए गए थे।

Share this article
click me!