पलायन रोकने के लिए गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, कहा, लोगों को बताएं कि गेहूं, चावल, दाल फ्री में मिल रहा

Published : Mar 28, 2020, 08:06 PM IST
पलायन रोकने के लिए गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, कहा, लोगों को बताएं कि गेहूं, चावल, दाल फ्री में मिल रहा

सार

लॉकडाउन के दौरान दिल्ली और मुंबई से पलायन कर रहे लोगों को रोकने के लिए गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। गृह मंत्रालय की प्रवक्ता ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

नई दिल्ली. लॉकडाउन के दौरान दिल्ली और मुंबई से पलायन कर रहे लोगों को रोकने के लिए गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। गृह मंत्रालय की प्रवक्ता ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, पीएम मोदी के निर्देशन में सरकार सभी पलायन करने वाले वर्कर्स की मदद करेगी। राज्य सरकार को हाइवे पर राहत शिविर बनाने की सलाह दी, ताकि प्रवासी राज्यों में लौटने वाले श्रमिकों को खाना और रुकने में मदद की जा सके।

अमित शाह ने भी किया ट्वीट
अमित शाह ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आज सभी राज्यों को COVID-19 के मद्देनजर SDRF के फंड आवंटन का उपयोग करते हुए सभी बेघर, प्रवासी मजदूरों और लॉकडाउन के कारण राहत शिविरों में रुके लोगों को अस्थायी आवास, भोजन, कपड़े, चिकित्सा देखभाल आदि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

हॉस्टल में रहने वाले बच्चों और महिलाओं को दें सुविधा
गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी में कहा, हॉस्टल और कामकाजी महिला छात्रावासों में आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाना सुनिश्चित करें। ताकि लोग जहां हैं वहीं रहें। मंत्रालय की प्रवक्ता ने बताया, गृह मंत्रालय ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को परामर्श जारी किया है कि वे प्रवासी कृषि मजदूरों, उद्योगों में लगे कामगारों और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के बड़े पैमाने पर हो रहे पलायन को रोकें, ताकि कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।

निशुल्क मिल रहा गेहूं, चावल और दाल
एडवाइजरी में कहा गया है, सरकार ने जो कदम उठाए हैं, राज्य सरकारें वह जानकारी लोगों तक पहुंचाएं। लोगों को बताएं कि सरकार राशन की दुकानों पर फ्री में गेहूं, चावल और दाल बांट रही है। ऐसा करने से पलायन रोकने में मदद मिलेगी। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला