पलायन रोकने के लिए गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, कहा, लोगों को बताएं कि गेहूं, चावल, दाल फ्री में मिल रहा

लॉकडाउन के दौरान दिल्ली और मुंबई से पलायन कर रहे लोगों को रोकने के लिए गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। गृह मंत्रालय की प्रवक्ता ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

Asianet News Hindi | Published : Mar 28, 2020 2:36 PM IST

नई दिल्ली. लॉकडाउन के दौरान दिल्ली और मुंबई से पलायन कर रहे लोगों को रोकने के लिए गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। गृह मंत्रालय की प्रवक्ता ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, पीएम मोदी के निर्देशन में सरकार सभी पलायन करने वाले वर्कर्स की मदद करेगी। राज्य सरकार को हाइवे पर राहत शिविर बनाने की सलाह दी, ताकि प्रवासी राज्यों में लौटने वाले श्रमिकों को खाना और रुकने में मदद की जा सके।

अमित शाह ने भी किया ट्वीट
अमित शाह ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आज सभी राज्यों को COVID-19 के मद्देनजर SDRF के फंड आवंटन का उपयोग करते हुए सभी बेघर, प्रवासी मजदूरों और लॉकडाउन के कारण राहत शिविरों में रुके लोगों को अस्थायी आवास, भोजन, कपड़े, चिकित्सा देखभाल आदि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

Latest Videos

हॉस्टल में रहने वाले बच्चों और महिलाओं को दें सुविधा
गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी में कहा, हॉस्टल और कामकाजी महिला छात्रावासों में आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाना सुनिश्चित करें। ताकि लोग जहां हैं वहीं रहें। मंत्रालय की प्रवक्ता ने बताया, गृह मंत्रालय ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को परामर्श जारी किया है कि वे प्रवासी कृषि मजदूरों, उद्योगों में लगे कामगारों और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के बड़े पैमाने पर हो रहे पलायन को रोकें, ताकि कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।

निशुल्क मिल रहा गेहूं, चावल और दाल
एडवाइजरी में कहा गया है, सरकार ने जो कदम उठाए हैं, राज्य सरकारें वह जानकारी लोगों तक पहुंचाएं। लोगों को बताएं कि सरकार राशन की दुकानों पर फ्री में गेहूं, चावल और दाल बांट रही है। ऐसा करने से पलायन रोकने में मदद मिलेगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts