हुगली लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, बीजेपी की लॉकेट चटर्जी हारी, AITC की रचना बेनर्जी को मिली जीत

HOOGLY Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में पं. बंगाल की हुगली संसदीय सीट से ममता बनर्जी की पार्टी AITC की उम्मीदवार रचना बनर्जी (Rachana Banerjee) ने बाजी मारी है।

 

HOOGLY Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में पं. बंगाल की हुगली संसदीय सीट से ममता बनर्जी की पार्टी AITC की उम्मीदवार रचना बनर्जी (Rachana Banerjee) ने बाजी मारी है। उन्हें यहां से जीत मिली है जबकि बीजेपी की लॉकेट चटर्जी (Locket Chatterjee) को हार का सामना करना पड़ा है। विजय उम्मीदवार रचना बनर्जी को 702744 वोट मिले हैं, जबकि लॉकेट चटर्जी को जनता ने 625891 वोट दिए हैं। तीसरे स्थान पर Communist Party of India (Marxist) के MANADIP GHOSH हैं ,जिन्हें 139919 वोट मिले हैं।

हुगली लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

Latest Videos

- भाजपा प्रत्याशी लॉकेट चटर्जीने 2019 में हुगली लोकसभा सीट पर किया कब्जा

- लॉकेट चटर्जी के पास 2019 में कुल संपत्ती 3 करोड़ थी, उस दौरान 14 केस दर्ज

- 2014 में हुगली की जनता ने AITC कैंडीडेट डॉ. रत्ना डे (नाग) को दिया आर्शीवाद

- डॉ रत्ना डे ने 2014 लोकसभा इलेक्शन में अपनी दौलत 1 करोड़ घोषित किया था

- हुगली सीट पर 2009 के लोकसभा चुनाव में डॉ रत्ना डे (नाग) को मिला बहुमत

- 2009 के लोकसभा इलेक्शन में डॉ. रत्ना डे, नाग के पास 87 लाख की प्रॉपर्टी थी

- 2004 में हुगली की जनता ने सीपीएम के रूपचंद पाल को अपना किंग बनाया था

- रूपचंद पाल के पास 2004 में कुल संपत्ती 8 लाख रु. थी, कर्ज 4 लाख रु. था

नोटः लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान हुगली सीट पर 1766601 मतदाता, जबकि 2014 में यह संख्या 1630042 थी। 2019 के चुनाव में हुगली की जनता ने बीजेपी को बहुमत दिया था। लॉकेट चटर्जी को 671448 वोट, जबकि दूसरे नंबर पर रहने वाली ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. रत्ना डे (नाग) को 598086 वोट मिला था। हार का अंतर 73362 वोट था। वहीं, 2014 के इलेक्शन में हुगली सीट पर ममता बनर्जी की पार्टी को जीत मिली थी। अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार डॉ. रत्ना डे (नाग) 614312 वोट पाकर सांसद बनीं। उन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के उम्मीदवार प्रदीप साहा को हराया था। साहा को 425228 वोट मिला था।


पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार