सिकंदराबाद के इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम के बैटरी चार्जिंग यूनिट में शॉर्ट सर्किट से भड़की आग, 8 की मौत

तेलंगाना के सिकंदराबाद में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम में भीषण आग लगने की घटना में 8 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है। हादसे में 5 लोग झुलसे हैं या सांस की दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। आग लगने की वजह इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट बताया जाता है। हादसा सोमवार रात को हुआ।

Amitabh Budholiya | Published : Sep 13, 2022 1:38 AM IST / Updated: Sep 13 2022, 12:09 PM IST

हैदराबाद. सिकंदराबाद (Secunderabad) में सोमवार रात एक इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम में आग (Electric Scooter Showroom Fire) लगने का भीषण मामला सामने आया है। इस हादसे(Telangana Fire) में 8 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है, जबकि 5 लोग घायल या बेहोश हो गए। पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की कि हादसे में मरने वालों में दो महिलाएं थीं। घायलों को पास के गांधी और यशोदा अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक शोरूम के बैटरी चार्जिंग यूनिट में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी थी। 

हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद ने बताया कि शोरूम में लगी आग ऊपर रूबी लॉज तक फैल गई थी। इससे घना धुआं फैल गया। लॉज में मौजूद लोगों की मौत हो गई। हादसे की सही वजह अभी सामने आना बाकी है। सीपी सीवी आनंद के मुताबिक, धुआं फैलने से दम घुटने से ये मौतें हुईं। रूबी होटल में 23 कमरे हैं। हालांकि आग फैलते ही होटल के ऊपर से कूदने वालों में से किसी की मौत की खबर नहीं है।

हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताते हुए ट्वीट किया-“तेलंगाना के सिकंदराबाद में आग लगने से हुए लोगों की मौत से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। PMNRF से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए दिए जाएंगे और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे। तेलंगाना के मंत्री के टी रामाराव ने लोगों के नुकसान पर शोक व्यक्त किया और क्रमशः केंद्र और राज्य सरकार की ओर से अनुग्रह राशि की घोषणा की। 

तेलंगाना के आईटी और उद्योग मंत्री के टी रामाराव ने एक बयान में कहा कि राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को तीन लाख रुपये अनुग्रह राशि के रूप में देगी।

pic.twitter.com/tfrPaxWn5x

एक ही गेट होने से बाहर नहीं निकल सके लोग
पुलिस के अनुसार, सिकंदराबाद के मोंडा मार्केट इलाके में स्थित जिस बिल्डिंग में ये शोरूम है, उसमें एक ही गेट है। आग लगने के बाद कुछ लोगों ने बिल्डिंग में लगे पाइप के सहारे उतरकर जान बचाई। कहा जा रहा है कि कुछ लोगों ने  इमारत से छलांग तक लगा दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने लोगों को सीढ़ियों का इस्तेमाल करके बाहर निकाला। एक पीड़ित ने बताया कि आग लगने के बाद धुएं का गुबार दिखा। इसके बाद लोग जान बचाने के लिए मदद मांगने चीखने-चिल्लाने लगे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने की वजह शॉट सर्किट हो सकती है। रूबी इलेक्ट्रिकल स्कूटर शोरूम पासपोर्ट कार्यालय के पास स्थित है। इसके ऊपरी मंजिल पर एक लॉज है, जिसमें  कई लोग फंस गए थे। घटना के तुरंत बाद तेलंगाना के पशुपालन मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और कुछ पीड़ितों ने कथित तौर पर जलती हुई इमारत से कूदने की कोशिश की थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास की इमारतों से लोगों को बाहर निकाला।

घटनास्थल का दौरा करने वाले हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद ने मीडिया से कहा, "पहली और दूसरी मंजिल पर सो रहे कुछ लोग घने धुएं के बीच गलियारे में आए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई।" उन्होंने कहा कि आग लगने के सही कारण, चाहे वह तहखाने में शॉर्ट सर्किट या बैटरी चार्ज होने के कारण हो या पहली मंजिल में जहां स्कूटर शोरूम स्थित है, अग्निशमन विभाग की जांच के बाद पता चलेगा। अधिकारी ने कहा, "तहखाना जिसे आमतौर पर पार्किंग के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए, वहां कुछ और काम हो रहा था। यह जांच का विषय है। बता दें कि इससे पहले तमिलनाडु में भी इसी तरह का मामला सामने आ चुका है। अप्रैल में पोरुर-कुंदरातुर स्थित शोरूम में बैटरी में शॉर्ट सर्किट से आग भड़क उठी थी। एक कस्टमर ने चार्जिंग पर बैटरी लगाकर छोड़ी थी। अचानक उसने आग पकड़ ली थी। इस हादसे में 5 नए स्कूटर और 12 सर्विसिंग के लिए आग स्कूटर जलकर खराब हो गए थे।
 

यह भी पढ़ें
पाकिस्तान को इन 3 घटनाओं ने दिए बड़े Shocks: जितनी ग्रोथ नहीं की, उससे अधिक नीचे गिरे, पढ़िए HDI रिपोर्ट
यूं ही नहीं कहते इन्हें धरती पर भगवान का रूप, जाम में फंसी कार तो 3km दौड़े डॉक्टर, सर्जरी कर बचाई मरीज की जान

 

Share this article
click me!