बाढ़ के पानी में डूबा बेंगलुरु तो होटल वाले काट रहे चांदी, 40 हजार रुपए प्रति रात तक कर रहे वसूल

बेंगलुरु में बाढ़ और जल जमाव से परेशान बहुत से परिवारों ने होटलों में शरण ली है। इसके चलते होटलों का किराया बढ़ गया है। एक रूम के लिए किराया 10-40 हजार रुपए प्रति रात तक पहुंच गया है। 
 

बेंगलुरु। लगातार हो रही बारिश के चलते बेंगलुरु का बड़ा हिस्सा जलमग्न है। हजारों लोग ऐसे हैं, जिनके घरों में पानी घुस गया है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पनाह लेना पड़ रहा है। लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर होटल वाले चांदी काट रहे हैं। लोगों से एक रात ठहरने के लिए 40 हजार रुपए तक वसूल किए जा रहे हैं।

बाढ़ प्रभावित इलाकों के बहुत से परिवारों ने होटलों में शरण ली है। ओल्ड एयरपोर्ट रोड के पास एलबी शास्त्री नगर में कई अपार्टमेंट में बिजली नहीं आने से पानी की आपूर्ति बंद है। ऐसे में लोगों को होटल की ओर रुख करना पड़ा है। बाढ़ के चलते होटलों की डिमांड बढ़ गई है, जिससे होटल मालिकों ने रूम के किराये में भारी वृद्धि कर दी है।

Latest Videos

10 से 40 हजार तक है किराया
होटल के रूम की कीमत एक रात के लिए 10 हजार से 40 हजार के बीच है। व्हाइटफील्ड, आउटर रिंग रोड, ओल्ड एयरपोर्ट रोड और कोरमंगला में बाढ़ प्रभावित इलाकों के ज्यादातर होटल शुक्रवार तक पूरी तरह से बुक हैं। ओल्ड एयरपोर्ट रोड स्थित लीला पैलेस में एक कमरे की मौजूदा कीमत 18,113 रुपए से शुरू होती है। दूसरी ओर, ताज बैंगलोर में एक डीलक्स कमरा बुक करने के लिए 14,750 रुपए (टैक्स छोड़कर) का भुगतान करना होगा।

यह भी पढ़ें- IT कैपिटल बेंगलुरु वाले रहें Alert, क्योंकि खतरे के बादल अभी छंटे नहीं, जानिए और कहां है भारी बारिश का अलर्ट

कम हैं OYO के कमरों के रेट
बेंगलुरु में OYO कमरों के रेट कम हैं। 1,200 रुपए से थोड़ा अधिक पैसा देकर लोगों को रूम मिल रहे हैं। इससे बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित लोगों को रहने के लिए जगह मिल रही है। शहर के अधिकतर होटलों के सिंगल और डबल रूम अगले दो दिन के लिए बुक हैं। रैडिसन ब्लू एट्रिया में डबल ऑक्यूपेंसी रूम के लिए वर्तमान टैरिफ लगभग 11,100 रुपए प्रति रात है। पहले यह करीब 8,000 रुपए था। एक कमरे के लिए मौजूदा टैरिफ 10,500 रुपए और टैक्स है। पहले यह 7,500 रुपए था। कंट्री इन एंड सुइट्स में वॉक-इन मेहमानों के लिए एक कमरा 5,500 रुपए में उपलब्ध है। इसमें टैक्स शामिल नहीं है। डबल रूम के लिए प्रति रात 6,500 रुपए और टैक्स लिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- बेंगलुरु के लिए अभी खत्म नहीं होगी बाढ़ की परेशानी, मौसम विभाग की चेतावनी- आने वाले दिनों में और होगी बारिश

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट