शाहीन ने 19 महिलाओं को कैसे पढ़ाया जैश-ए-मोहम्मद का पाठ, अब सभी के फोन बंद

Published : Nov 19, 2025, 09:22 PM IST
Dr Shaheen faridabad terror module

सार

फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल की आरोपी डॉ. शाहीन सईद ने 19 महिलाओं को चरमपंथी बनाया। यूपी एटीएस इनकी तलाश में जुटी है। शाहीन जेईएम की महिला विंग प्रमुख थी और कमजोर, बेरोजगार व आर्थिक रूप से संकटग्रस्त महिलाओं को टारगेट करती थी।

नई दिल्ली/कानपुर। फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल में लखनऊ से गिरफ्तार आतंकी डॉक्टर शाहीन सईद ने 19 महिलाओं को चरमपंथी बनाया है। यूपी एटीएस, जांच एजेंसियों और जिला पुलिस को कानपुर और उसके आसपास के जिलों में इन सभी महिलाओं की तलाश है। बताया जा रहा है कि ये सभी महिलाएं भारत में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) की महिला विंग प्रमुख डॉ. शाहीन सईद के संपर्क में थीं। अधिकारियों को संदेह है कि ये महिलाएं कट्टरपंथी हैं और उसके भाषणों से काफी प्रभावित हैं।

शाहीन ने कैसी महिलाओं को किया टारगेट

सूत्रों के मुताबिक, एटीएस ने डिजिटल सबूत इकट्ठे करने के बाद अपनी खोज का दायरा बढ़ाया और वॉयस नोट्स, वीडियो, कॉन्टैक्ट लिस्ट और फॉलोअप कम्युनिकेशन किए। इन सबसे पता चला कि डॉ. शाहीन ने एक स्ट्रक्चर्ड आउटरीच नेटवर्क बना रखा था, जो कमजोर महिलाओं खासकर उनको टारगेट करता था, जो पति या परिवार से अलग-थलग और बेरोजगार थीं। इसके अलावा आर्थिक तंगी से जूझ रही महिलाएं भी शाहीन के निशाने पर थीं।

सभी महिलाओं ने बंद किए फोन, जांच एजेंसियों की बढ़ी टेंशन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें से कई महिलाओं ने अपने फोन बंद कर दिए हैं, जिससे उनका पता लगाना मुश्किल हो रहा है। जांचकर्ता अब उनका पता लगाने के लिए एड्रेस वेरिफिकेशन, बैंक ट्रेल्स और डिजिटल फुटप्रिंट का इस्तेमाल कर रहे हैं। जांच से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हम जल्द ही इन महिलाओं की पहचान कर लेंगे। उनकी जांच के बाद, डॉ. शाहीन के पूरे ऑपरेशन और सपोर्ट चैनल सामने आ जाएंगे।"

हिजाब को लेकर बेहद सख्त थी डॉक्टर शाहीन

कानपुर मेडिकल कॉलेजों के फैकल्टी मेंबर्स ने दावा किया कि डॉ. शाहीन प्रशासन द्वारा तय गिए गए ड्रेस कोड के नियमों का पालन नहीं करती थी और बार-बार समझाने के बाद भी पढ़ाते वक्त लगातार 'हिजाब' पहनती थी। एक वरिष्ठ प्रोफेसर ने कहा, "वह अपनी ड्रेस और पहचान को लेकर सख्त थी। यहां तक कि कई बार उससे इस तरह के मुद्दों पर होनेवाली बातचीत बहस में बदल जाती थी।

लखनऊ की डॉक्टर शाहीन की एजुकेशन

  • डॉ. शाहीन ने लखनऊ में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और अच्छे अंकों के साथ सीपीएमटी पास की।
  • उसने 1996 में एमबीबीएस के लिए प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया, 2002 तक अपनी इंटर्नशिप पूरी की और फार्माकोलॉजी में एमडी की उपाधि प्राप्त की।
  • शाहीन ने सबसे पहले 2006-07 में यूपीपीएससी के माध्यम से कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर का पद हासिल किया।
  • 2010 में कानपुर लौटने से पहले 2009-10 में उसका ट्रांसफर कन्नौज मेडिकल कॉलेज में हुआ था।
  • डॉक्टर शाहीन ने 2013 में फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ाना शुरू किया था। वो यहां प्रोफेसर/लेक्चरर के पद पर थी और फार्माकोलॉजी विषय पढ़ाती थी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर: राष्ट्रपति भवन में 5 खास मोमेंट्स की PHOTOS
हैदराबाद हाउस में पुतिन-मोदी की बाइलेटरल मीटिंग, क्या होंगे बड़े समझौते? देंखे आकर्षक तस्वीर