माता-पिता के लिए ट्रेन में कन्फर्म लोअर बर्थ कैसे पाएं?

Lower Berth Ticket Booking Rules कितनी भी कोशिश कर लो, ट्रेन में लोअर बर्थ पर माता-पिता के लिए टिकट मिल ही नहीं रहा है? अगर ऐसा है, तो आप टिकट बुक करते समय यह गलती कर रहे हैं.

बेंगलुरु:  देश के सबसे सुविधाजनक और प्रमुख परिवहन साधनों में रेलवे की अहम भूमिका है. हर दिन करोड़ों लोग ट्रेनों में सफर करते हैं, लेकिन त्योहारों के समय ट्रेनों में यात्रियों की संख्या और भी बढ़ जाती है. ऐसे में अगर आप अपने साथ सीनियर सिटीजन को लेकर जाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने साथ यात्रा करने वाले सीनियर सिटीजन के लिए कंफर्म लोअर सीट कैसे प्राप्त कर सकते हैं.

सीनियर सिटीजन को कैसे मिलेगी लोअर बर्थ: त्योहारों के समय ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना भी किसी चुनौती से कम नहीं होता. ऐसे में लोअर बर्थ मिलना तो और भी मुश्किल हो जाता है. लेकिन अगर आप रेल टिकट बुक करते समय कुछ नियमों का ध्यान रखें तो हर बार लोअर बर्थ मिलने की संभावना पहले से कहीं ज्यादा बढ़ जाती है. यात्रियों की सुविधा के लिए, रेलवे समय-समय पर यह जानकारी साझा करता रहता है, ताकि लोग हर ट्रेन में कंफर्म सीट प्राप्त कर सकें.

भारतीय रेलवे के नियम के अनुसार, सीनियर सिटीजन के लिए आरक्षित लोअर बर्थ का कोटा केवल 60 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों और 45 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं पर ही लागू होता है. बावजूद इसके, यह आरक्षण उन्हें तभी मिलता है जब वे अकेले या अधिकतम दो लोगों के साथ यात्रा कर रहे हों.

 

Latest Videos

अगर दो से ज्यादा सीनियर सिटीजन एक साथ यात्रा कर रहे हैं या सीनियर सिटीजन के अलावा अन्य यात्री भी साथ में यात्रा कर रहे हैं तो उन्हें लोअर बर्थ आरक्षण नहीं मिलेगा. हालांकि, टिकट चेक करने वाला अधिकारी जगह उपलब्ध होने पर बुकिंग के समय अपर या मिडिल बर्थ आवंटित किए गए सीनियर सिटीजन को लोअर बर्थ दे सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?