माता-पिता के लिए ट्रेन में कन्फर्म लोअर बर्थ कैसे पाएं?

Lower Berth Ticket Booking Rules कितनी भी कोशिश कर लो, ट्रेन में लोअर बर्थ पर माता-पिता के लिए टिकट मिल ही नहीं रहा है? अगर ऐसा है, तो आप टिकट बुक करते समय यह गलती कर रहे हैं.

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 23, 2024 1:14 PM IST

बेंगलुरु:  देश के सबसे सुविधाजनक और प्रमुख परिवहन साधनों में रेलवे की अहम भूमिका है. हर दिन करोड़ों लोग ट्रेनों में सफर करते हैं, लेकिन त्योहारों के समय ट्रेनों में यात्रियों की संख्या और भी बढ़ जाती है. ऐसे में अगर आप अपने साथ सीनियर सिटीजन को लेकर जाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने साथ यात्रा करने वाले सीनियर सिटीजन के लिए कंफर्म लोअर सीट कैसे प्राप्त कर सकते हैं.

सीनियर सिटीजन को कैसे मिलेगी लोअर बर्थ: त्योहारों के समय ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना भी किसी चुनौती से कम नहीं होता. ऐसे में लोअर बर्थ मिलना तो और भी मुश्किल हो जाता है. लेकिन अगर आप रेल टिकट बुक करते समय कुछ नियमों का ध्यान रखें तो हर बार लोअर बर्थ मिलने की संभावना पहले से कहीं ज्यादा बढ़ जाती है. यात्रियों की सुविधा के लिए, रेलवे समय-समय पर यह जानकारी साझा करता रहता है, ताकि लोग हर ट्रेन में कंफर्म सीट प्राप्त कर सकें.

भारतीय रेलवे के नियम के अनुसार, सीनियर सिटीजन के लिए आरक्षित लोअर बर्थ का कोटा केवल 60 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों और 45 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं पर ही लागू होता है. बावजूद इसके, यह आरक्षण उन्हें तभी मिलता है जब वे अकेले या अधिकतम दो लोगों के साथ यात्रा कर रहे हों.

 

Latest Videos

अगर दो से ज्यादा सीनियर सिटीजन एक साथ यात्रा कर रहे हैं या सीनियर सिटीजन के अलावा अन्य यात्री भी साथ में यात्रा कर रहे हैं तो उन्हें लोअर बर्थ आरक्षण नहीं मिलेगा. हालांकि, टिकट चेक करने वाला अधिकारी जगह उपलब्ध होने पर बुकिंग के समय अपर या मिडिल बर्थ आवंटित किए गए सीनियर सिटीजन को लोअर बर्थ दे सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri