IRCTC Account से कैसे जुड़ेगा आधार, स्टेप बाय स्टेप गाइड, बिना इसके नहीं मिलेगा तत्काल टिकट

Published : Jun 12, 2025, 10:01 AM IST
IRCTC Tatkal bookings

सार

1 जुलाई 2025 से IRCTC पर तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य। आधार लिंक नहीं तो टिकट बुकिंग नहीं। जानिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड।

Tatkal Tickets Booking: रेल मंत्रालय ने 1 जुलाई 2025 से IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है। अगर आप भी IRCTC Account रखते हैं तो इसे अपने आधार से लिंक कर लें, नहीं तो तत्काल टिकट नहीं खरीद पाएंगे।

IRCTC अकाउंट से आधार लिंक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप बाय स्टेप गाइड

स्टेप 1: अपने IRCTC अकाउंट में लॉग इन करें

सबसे पहले, IRCTC वेबसाइट पर जाएं या अपने स्मार्टफोन पर IRCTC ऐप खोलें। अपने खाते में लॉग इन करें। इसके लिए आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड देना होगा। यदि आपके पास अभी तक कोई IRCTC अकाउंट नहीं है तो आपको मांगी गई सभी जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

स्टेप 2: ‘माई प्रोफाइल’ पर जाएं

IRCTC अकाउंट में लॉग इन करने के बाद मेनू में ‘माई प्रोफाइल’ टैब देखें। उस पर क्लिक करें।

स्टेप 3: ‘आधार KYC’ चुनें

‘माई प्रोफाइल’ में आपको अपने अकाउंट सेटिंग से संबंधित कई विकल्प मिलेंगे। ‘आधार KYC’ या इसी तरह के शीर्षक वाले विकल्प को देखें और उसे चुनें। यहीं से आप अपने आधार को अपने IRCTC अकाउंट से लिंक करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे।

स्टेप 4: अपना आधार नंबर दर्ज करें

आपको एक बॉक्स मिलेगा। इसमें अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें। ध्यान रखें कि नंबर ठीक तरह से दर्ज किया जाए। कोई गलती नहीं हो।

स्टेप 5: OTP के जरिए वेरिफिकेशन करें

अपना आधार नंबर दर्ज करने के बाद, आपको अपने आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा। अपनी पहचान सत्यापित करने और लिंकिंग प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ने के लिए दिए गए फील्ड में OTP दर्ज करें।

स्टेप 6: आधार लिंक होने की पुष्टि

OTP सत्यापित हो जाने के बाद आपका आधार आपके IRCTC खाते से लिंक हो जाएगा। आपको मैसेज या ईमेल मिलेगा। इसमें बताया जाएगा कि आपका आधार सफलतापूर्वक IRCTC खाते से लिंक हो गया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बाबरी मस्जिद शिलान्यास: HC की चेतावनी के बाद भी TMC MLA के विवादित इवेंट की तैयारी
बेलडांगा में 70 लाख के मेगा मस्जिद इवेंट में सऊदी के काज़ी-TMC MLA का पावर शो या धार्मिक समारोह?