
Crime News: त्रिपुरा के गंदाचेरा बाजार में एक आइसक्रीम फ्रीजर से युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। यह घटना अगरतला से करीब 120 किलोमीटर दूर हुई। मृतक की पहचान 28 साल के सरीफुल इस्लाम के रूप में हुई है, जो स्मार्ट सिटी मिशन प्रोजेक्ट में इलेक्ट्रिशियन के तौर पर काम करते था।
8 जून की शाम को सरीफुल को अपने घर बुलाया। सरीफुल के पहुंचने से पहले लड़की के घर पर डॉक्टर दिबाकर साहा और उसके दो दोस्त मौजूद थे। दोनों ने मिलकर साजिश के तहत उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। अगले दिन डॉक्टर दिबाकर के माता-पिता दीपक साहा और देबिका साहा ने शव को अगरतला से गंदाचेरा लाकर एक दुकान के फ्रीजर में छिपा दिया। मामले का खुलासा होते ही इलाके में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें: उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर, दिल्ली-UP में लोग तपिश में झुलसे, दिल्ली-UP तपिश में झुलसे
त्रिपुरा पुलिस के अधिकारी किरण कुमार ने बताया कि डिजिटल चैट, कॉल रिकॉर्ड और GPS लोकेशन की मदद से सभी आरोपियों के बारे में पता लगाया जा चुका है। पुलिस ने हत्या के मामले में डॉक्टर दिबाकर साहा, उसके माता-पिता, उसकी चचेरी बहन और एक महिला सहित कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी को 12 जून को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार, सरीफुल और दिबाकर की चचेरी बहन के बीच प्रेम संबंध था। दिबाकर को यह रिश्ता मंजूर नहीं था और इसी बात को लेकर गुस्से में आकर उसने साजिश रचकर सरीफुल की हत्या कर दी। यह मामला मेघालय के ‘हनीमून मर्डर केस’ के तुरंत बाद सामने आया है, जिससे सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.