EPFO Update: जानें UAN प्रोफाइल पर पिक्चर अपलोड करने का तरीका, ई-नॉमिनेशन के लिए है बेहद जरूरी

Published : May 22, 2022, 06:46 PM IST
EPFO Update: जानें UAN प्रोफाइल पर पिक्चर अपलोड करने का तरीका, ई-नॉमिनेशन के लिए है बेहद जरूरी

सार

ईपीएफओ होल्डर्स को ई-नॉमिनेशन कराना अनिवार्य कर दिया गया है। अब इसके लिए आपको पहले अपने यूएएन प्रोफाइल पर पिक्चर भी अपलोड करना जरूरी है। बिना पिक्चर अपलोड किए आप आगे की प्रोसेस नहीं कर सकेंगे। 

नई दिल्लीः सभी ईपीएफओ (EPFO) होल्डर्स के लिए ई-नॉमिनेशन फाइल करना जरूरी है। सभी ईपीएफओ सदस्यों को इसे पूरा करना आवश्यक है। अगर आपके ऑनलाइन ईपीएफओ मेंबर आईडी में प्रोफाइल पिक्चर सेव्ड नहीं है, तो नॉमिनेशन नहीं हो सकेगा। यदि आप ई-नामांकन दाखिल करने के लिए यूएएन अकाउंट में लॉग इन करेंगे और आपका प्रोफाइल पिक्चर अपलोडेड नहीं है तो आप आगे का प्रोसेस पूरा नहीं कर पाएंगे। आगे प्रोसेस करते ही आपको अनेबल टू प्रोसीड मैसेज आएगा। इस कारण यह जरूरी है कि आप अपने यूएएन मेंबर पोर्टल में अपनी प्रोफाइल पिक्चर अपलोड कर लें। उसके बाद ईपीएफओ ई-नॉमिनेशन को पूरा करें। 

ई-नॉमिनेशन में फोटो अपलोड करने का तरीका

  • अपने यूएएन मेंबर आईडी के साथ ईपीएफओ के ऑफिशियल पोर्टल में लॉग इन करें।
  • मेन्यू सेक्शन में ड्रॉप डाउन करें और व्यू पर क्लिक करें। 
  • अब प्रोफाइल चुनें।
  • इसके बाद बाईं ओर आपको आपका प्रोफाइल और प्रोफाइल फोटो चेंज ऑप्शन के बारे में डीटेल्स दिखेगा।
  • ईपीएफओ द्वारा निर्धारित फॉर्मेट में फोटो को सेलेक्ट करें। 
  • अपना फोटो अपलोड करें और OK चुनें।

इन बातों का रखना होगा ध्यान
अपना प्रोफाइल फोटो अपलोड करने के लिए आपको उसका साइज, फॉर्मेट और दूसरे डिटेल्स के बारे में जानकारी लेना जरूरी है। EPFO के मुताबिक आपके प्रोफाइल पिक्चर को अपलोड करने के लिए यह सारी डिटेल्स जानना बेहद जरूरी है। 

  • पिक्चर किसी डिजिटल कैमरे से ही लिया गया हो।
  • अपलोड करने से पहले फोटो 3.5 cm x 4.5 cm के साइज तक सीमित होना चाहिए।
  • फोटो में चेहरा साफ तरीके से दिखना चाहिए। वेबसाइट के मुताबिक जब तक चेहरा 80 फीसदी नहीं दिखेगा, तब तक फोटो अपलोड नहीं होगा। 
  • फोटो जेपीईजी, जेपीजी या पीएनजी फ़र्मेट में होनी चाहिए। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पीएम मोदी का स्पेशल डिनर: बसों से आए NDA सांसद, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...