ईपीएफओ होल्डर्स को ई-नॉमिनेशन कराना अनिवार्य कर दिया गया है। अब इसके लिए आपको पहले अपने यूएएन प्रोफाइल पर पिक्चर भी अपलोड करना जरूरी है। बिना पिक्चर अपलोड किए आप आगे की प्रोसेस नहीं कर सकेंगे।
नई दिल्लीः सभी ईपीएफओ (EPFO) होल्डर्स के लिए ई-नॉमिनेशन फाइल करना जरूरी है। सभी ईपीएफओ सदस्यों को इसे पूरा करना आवश्यक है। अगर आपके ऑनलाइन ईपीएफओ मेंबर आईडी में प्रोफाइल पिक्चर सेव्ड नहीं है, तो नॉमिनेशन नहीं हो सकेगा। यदि आप ई-नामांकन दाखिल करने के लिए यूएएन अकाउंट में लॉग इन करेंगे और आपका प्रोफाइल पिक्चर अपलोडेड नहीं है तो आप आगे का प्रोसेस पूरा नहीं कर पाएंगे। आगे प्रोसेस करते ही आपको अनेबल टू प्रोसीड मैसेज आएगा। इस कारण यह जरूरी है कि आप अपने यूएएन मेंबर पोर्टल में अपनी प्रोफाइल पिक्चर अपलोड कर लें। उसके बाद ईपीएफओ ई-नॉमिनेशन को पूरा करें।
ई-नॉमिनेशन में फोटो अपलोड करने का तरीका
इन बातों का रखना होगा ध्यान
अपना प्रोफाइल फोटो अपलोड करने के लिए आपको उसका साइज, फॉर्मेट और दूसरे डिटेल्स के बारे में जानकारी लेना जरूरी है। EPFO के मुताबिक आपके प्रोफाइल पिक्चर को अपलोड करने के लिए यह सारी डिटेल्स जानना बेहद जरूरी है।