New Parliament Building: कब और कैसे होगा नए संसद भवन का उद्घाटन? यहां से पाएं पूरी जानकारी

Published : May 26, 2023, 09:38 AM ISTUpdated : May 26, 2023, 09:53 AM IST
New Parliament building inauguration

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को लीड करेंगे। 28 मई 2023 को नया संसद भवन देश को समर्पित कर दिया जाएगा।

New Parliament Building. नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम की पूरी डिटेल अभी सामने नहीं आई है लेकिन सूत्रों की जानकारी के अनुसार उद्घाटन कार्यक्रम दो फेज में पूरा किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इसकी अगुवाई करेंगे। 28 मई को नया संसद भवन देश को समर्पित कर दिया जाएगा।

कैसे होगा नए पार्लियामेंट बिल्डिंग का उद्घाटन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उद्घाटन सेरेमनी सुबह शुरू होगी और पार्लियामेंट परिसर में गांधी प्रतिमा के पास पंडाल लगाया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश सहित केंद्र सरकार के कई सीनियर मंत्री मौजूद रहेंगे। पूजा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सभी लोग लोकसभा चैंबर, राज्यसभा चैंबर सहित नए संसद भवन का निरीक्षण करेंगे। इसी दौरान ऐतिहासिक सेंगोल को लोकसभा चैंबर में स्थापित किया जाएगा। यह लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के ठीक बगल में रखा जाएगा। इस दौरान तमिलनाडु से आए पुजारियों द्वारा पूजा पाठ किया जाएगा। इसे सेंगोल को डिजाइन करने वाले ओरिजनल ज्वेलर भी मौजूद रहेंगे।

नए संसद भवन में आयोजित की जाएगी प्रार्थना

सूत्रों की मानें तो नए संसद भवन परिसर में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। सुबह का यह कार्यक्रम 9.30 बजे समाप्त हो जाएगा। माना जा रहा है कि उद्घाटन समारोह का दूसरा फेज दोपहर में शुरू होगा। तब पीएम मोदी सहित अन्य अतिथियों की मौजूदगी में लोकसभा चैंबर में राष्ट्रगान गाया जाएगा। इस फेज में राज्य के उप सभापति हरिवंश का भाषण भी होगा। इसके बाद वे राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का लिखित बधाई संदेश पढ़ेंगे। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का लिखित संदेश भी पढ़ा जाएगा।

नए संसद भवन के निर्माण पर शॉर्ट फिल्म दिखाई जाएगी

जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति के मैसेज के बाद वहां मौजूद सभी अतिथियों को ऑडियो-वीडियो शॉर्ट फिल्म दिखाई जाएगी। यह फिल्म नए संसद भवन के निर्माण की पूरी प्रक्रिया पर आधारित रहेगी। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का भाषण होगा। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष के भाषण का स्लॉट भी रखा गया है। हालांकि लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस कार्यक्रम में भाग नहीं लेने वाले हैं क्योंकि कांग्रेस सहित कई दलों ने उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार का निर्णय लिया है।

पीएम मोदी जारी करेंगे 75 रुपए का सिक्का

इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 रुपए का सिक्का और स्टांप भी जारी करेंगे और भाषण देंगे। इसके बाद लोकसभा के सेक्रेटरी जनरल वोट ऑफ थैंक्स करेंगे और उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हो जाएगा। करीब 19 विपक्षी दलों ने इस कार्यक्रम के बहिष्कार का निर्णय लिया है। जबकि 25 राजनैतिक दलों ने कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दी है। यह दल एनडीए का हिस्सा नहीं हैं फिर भी इस ऐतिहासिक मौके पर मौजूद रहेंगे।

28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन- ये दल होंगे शामिल

28 मई को संसद भवन के उद्घाटन मौके पर बीजेपी सहित एनडीए के एआईएडीएमके, अपना दल, द रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया, शिवसेना शिंदे गुट, एनपीपी, एनपीएफ जैसी पार्टियां शामिल होंगी। इसके अलावा बीजू जनता दल, टीडीपी, वाईएसआरसीपी जैसी पार्टियां भी शामिल रहेंगी। विपक्षियों पार्टियों में शिरोमणि अकाली दल, बहुजन समाजवादी पार्टी, जनता दल सेक्युलर इस कार्यक्रम में शामिल होंगी।

यह भी पढ़ें

PM Modi 9 Years: मोदी सरकार में आए 9 बड़े स्टार्टअप, जिनका देश में बजता है डंका

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली,कार्रवाई कब?
12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट