आरोपी कौन हैं और उनकी उम्र क्या है?
पुलिस ने शनिवार को बताया कि तीनों आरोपी उसी इलाके में रहते हैं जहां पीड़िता का परिवार रहता है। इससे मामला और भी गंभीर हो जाता है, क्योंकि भरोसे और पहचान का गलत फायदा उठाया गया। हुबली-धारवाड़ पुलिस कमिश्नर एन शशि कुमार के मुताबिक, तीनों आरोपी नाबालिग हैं। इनमें से दो हाई स्कूल में पढ़ते हैं, जबकि एक लड़का स्कूल छोड़ चुका है। फिलहाल तीनों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।