Humayun Kabir New Party: हुमायूं कबीर ने बनाई नई पार्टी, ममता बनर्जी को दी 1 बड़ी चुनौती

Published : Dec 22, 2025, 05:40 PM ISTUpdated : Dec 22, 2025, 05:42 PM IST
humayun kabir

सार

टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने नई पार्टी ‘जनता उन्नयन’ बनाई और 2026 बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया। उन्होंने ममता बनर्जी को सत्ता से हटाने की चुनौती दी और खुद को किंगमेकर बताया।

Humayun Kabir Formed New Party Janata Unnayan: पश्चिम बंगाल के विधायक हुमायूं कबीर ने सोमवार 22 दिसंबर को अपनी नई राजनीतिक पार्टी 'जनता उन्नयन' लॉन्च की। कुछ दिन पहले ही तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने उन्हें मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी-स्टाइल मस्जिद का शिलान्यास करने के फैसले के कारण पार्टी से निलंबित कर दिया था। बेलडांगा में एक जनसभा में बोलते हुए, कबीर ने कहा कि उनकी पार्टी 2026 का पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने 8 उम्मीदवारों के नाम बताए जिन्हें चुनाव में उतारा जाएगा, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि पार्टी कुल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

हुमायूं कबीर की 2 विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की योजना

भरतपुर से विधायक हुमायूं कबीर ने कहा कि वह मुर्शिदाबाद में रेजीनगर और बेलडांगा, दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि उनका मकसद आने वाले विधानसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सत्ता से हटाना है। कबीर ने दावा किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब बदल गई हैं और आम लोगों के लिए आसानी से उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, "ममता बनर्जी अब वैसी नहीं रहीं जैसी मैं उन्हें जानता था। वह आम आदमी की पहुंच से बाहर हैं।

बंगाल में एक भी सीट जीतकर दिखाएं ममता बनर्जी

हुमायूं कबीर ने कहा, "मैं ममता बनर्जी को सीधे चुनौती देता हूं कि वो आगामी विधानसभा चुनाव में बंगाल में एक भी सीट जीत कर दिखाएं। उन्होंने दावा करते हुए कहा, हम मुर्शिदाबाद में ममता बनर्जी की पार्टी को जीरो कर देंगे। मैं बीजेपी को भी चेतावनी देना चाहता हूं। अगर वे 200 सीटों पर उम्मीदवार उतारते हैं, तो मैं उन्हें 100 सीटें जीतकर दिखाऊंगा।

कबीर का दावा- चुनाव के बाद मैं बनूंगा किंगमेकर

इससे पहले, निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने दावा किया था कि वह 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में "किंगमेकर" बनकर उभरेंगे। उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि न तो सत्ताधारी TMC और न ही BJP को साधारण बहुमत मिलेगा। साथ ही अनुमान लगाया था कि 294 सदस्यों वाली विधानसभा में कोई भी पार्टी 148 सीटों का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी। कबीर ने कहा, "चुनावों के बाद मैं किंगमेकर बनूंगा। मेरे समर्थन के बिना कोई भी सरकार नहीं बना सकता।" उन्होंने आगे दावा किया कि उनकी नई पार्टी 135 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाने में निर्णायक भूमिका निभाने के लिए पर्याप्त सीटें जीतेगी। हुमायूं कबीर ने कहा, "जो भी मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जाएगा, उसे मेरी पार्टी के विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी।"

हुमायूं कबीर की नई पार्टी पर TMC ने नहीं दिया कोई रिएक्शन

हुमायूं कबीर के नई पार्टी बनाने पर तृणमूल कांग्रेस ने सीधे तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। हालांकि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में एक पार्टी मीटिंग को संबोधित करते हुए BJP पर बंगाल में मुसलमानों के बीच फूट डालने की कोशिश करने का आरोप लगाया। इस बीच, BJP ने कबीर के इस कदम को खारिज कर दिया है। राज्य BJP अध्यक्ष सामिक भट्टाचार्य ने कहा कि कबीर का चुनावों पर कोई असर नहीं पड़ेगा और उन पर TMC को सत्ता में वापस लाने में परोक्ष रूप से मदद करने का आरोप लगाया।

बीजेपी बोली- ममता ने जानबूझकर हुमायूं से बनवाई पार्टी

BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, "हुमायूं कबीर TMC का एजेंट है। ममता बनर्जी ने जानबूझकर हुमायूं कबीर से एक पार्टी बनवाई है ताकि ध्रुवीकरण हो और ममता से नाराज मुस्लिम वोटर विपक्ष के पास न जाएं, बल्कि अलग हो जाएं। यह पूरी स्क्रिप्ट ममता बनर्जी ने लिखी है।"

क्या है बंगाल की बाबरी मस्जिद का विवाद

बंगाल में बाबरी की तर्ज पर मस्जिद बनाने का ऐलान करने वाले हुमायूं कबीर को ममता बनर्जी ने 4 दिसंबर को पार्टी से सस्पेंड कर दिया था। इसके दो दिन बाद यानी 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर कबीर ने रेजीनगर में मस्जिद का शिलान्यास किया। साथ ही नई पार्टी बनाने का ऐलान किया था।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

दिल्ली गैस चैंबर बनी! Smog ने रोकी सांस, AQI पहुँचा ‘बहुत खराब’
कैसे तैयार होता है मांजा और पतंग? तस्वीरों में देखें कितनी मेहनत करते हैं कारीगर