
Humayun Tomb complex dome collapse: दिल्ली में स्थित हुमायूं के मकबरा कांप्लेक्स का गुबंद शुक्रवार को गिर गया। इस हादसा में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है। हादसा के वक्त अंदर कई दर्जन लोग मौजूद थे। यह मकबरा दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाका में स्थित है। मुगल बादशाह हुमायूं का स्मारक 16वीं शताब्दी के मध्य में बनवाया गया था। यह मकबरा देश-दुनिया के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है। हादसा की सूचना के बाद रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच कर घायलों को निकाल कर स्थानीय अस्पतालों में भेजवाती रहीं।
दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाके में स्थित मुगल बादशाह हुमायूं के मकबरे का एक हिस्सा शुक्रवार शाम ढह जाने की सूचना फायर ब्रिगेड सर्विस को जैसे मिली तत्काल दमकल गाड़ियों और रेस्क्यू टीमों को रवाना कर दिया गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया कि शाम 4.30 बजे आपातकालीन सूचना दी गई। पांच दमकल गाड़ियां तैनात की गई हैं। कुछ लोगों के फंसने की आशंका है। रेस्क्यू का काम चल रहा है।
घटनास्थल से सामने आए विजुअल्स में एक छोटी, चूने-हरे रंग की इमारत एक खुले आंगन के चारों ओर दिखाई दे रही थी जबकि इमारत के एक तरफ की छत ढह गई थी। घटना के बाद, दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS), दिल्ली पुलिस, NDRF और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) सहित कई बचाव एजेंसियों को घटनास्थल पर भेजा गया। बताया जा रहा है कि जब इमारत की गुंबद गिरी तो उस वक्त वहां इमाम के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद थे। सबको रेस्क्यू टीमों ने बाहर निकाला है।