किश्तवाड़ हादसे में 60 लोग मरे, पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से की बात

Published : Aug 15, 2025, 02:18 PM IST
Kishtwar cloudburst

सार

Kishtwar Cloudburst Tragedy: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 14 अगस्त को दोपहर बादल फटने से 60 लोगों की मौत हो गई है। पीएम मोदी ने सीएम उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर हालात का जायजा लिया है। 

Kishtwar Cloudburst Tragedy: जम्मू संभाग के किश्तवाड़ इलाके में 14 अगस्त को दोपहर लगभग 12:30 बजे बादल फट गया। इस हादसे में अब तक 60 लोग मारे गए हैं और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किश्तवाड़ में आई इस आसमानी आफत के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बात की। पीएम ने हालात का जायजा लिया और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री से की बात

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बताया कि उन्होंने पीएम मोदी को हालात और प्रशासन की ओर से उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार और बादल फटने से प्रभावित लोग केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही सहायता के लिए आभारी हैं।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर किया ये पोस्ट

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से किश्तवाड़ में बादल फटने और बाढ़ के हालात पर बात की। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रभावित लोगों की मदद के लिए मौके पर काम कर रहे हैं।

 

 

100 से ज्यादा लोगों की मौत

बता दें कि इस हादसे में अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से ज्यादा लोग घायल हैं। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हादसे में अपनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर संभव मदद कर रही है।

यह भी पढ़ें: Independence Day: GST रिफॉर्म से डेमोग्राफी मिशन तक, पीएम मोदी ने लाल किला से की 8 बड़ी घोषणाएं

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग