25 साल के बैडमिंटन खिलाड़ी की मौत, शटलकॉक उठाया, सिर पर रखा हाथ और तोड़ दिया दम, वीडियो

Published : Jul 28, 2025, 02:22 PM IST
Hyderabad Badminton Player Death

सार

हैदराबाद में बैडमिंटन खेलते-खेलते 25 साल के गुंडला राकेश की मौत हो गई। उन्हें दिल का दौड़ा पड़ा था। घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

Hyderabad Badminton Player Death: दिल का रोग युवाओं की जान ले रहा है। हंसते-खेलते लोगों की मौत हो रही है। एक ऐसे ही मामले में हैदराबाद में 25 साल के बैडमिंटन खिलाड़ी गुंडला राकेश ने दम तोड़ दिया। घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। घटना रविवार को घटी।

हैदराबाद में एक निजी कंपनी में काम करते थे गुंडला राकेश

गुंडला राकेश हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम के एक इनडोर कोर्ट में बैडमिंटन खेल रहे थे। इसी दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। वह हैदराबाद में एक निजी कंपनी में काम करते थे।

 

 

शटलकॉक उठाया, सिर पर रखा हाथ और जमीन पर गिर गए

सोशल मीडिया पर घटना का 27 सेकंड का वीडियो शेयर किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि हाफ पैंट और लाल रंग की टीशर्ट पहने राकेश बैडमिंटन खेल रहे हैं। वह शॉट लगाने के लिए आगे चले गए थे तभी सामने मौजूद खिलाड़ी ने उनके पीछे शटलकॉक पहुंचा दिया। राकेश आराम से चलते हुए आए और झुककर शटलकॉक उठाया। इस दौरान शायद उन्हें कुछ अच्छा महसूस नहीं हो रहा था। उन्होंने दो बार की कोशिश में शटलकॉक उठाया। इसके बाद राकेश ने सिर पर हाथ लगाया और जमीन पर गिर गए। यह देख साथी खिलाड़ी और मौके पर मौजूद लोग उनके पास पहुंचे। उनके सीने को थपथपाया। इसके बाद पास के हॉस्पिटल में ले गए, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo Crisis: चार दिन की अफरा-तफरी के बाद कब नॉर्मल होगा इंडिगो? आ गई बड़ी अपडेट
Indigo Flight Cancellation: एयरपोर्ट पर यात्री ने बयां किया दर्द, रोती नजर आई लड़की, वायरल हुई Video