
Opeartion Mahadev: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के लिडवास इलाके में भारतीय सेना का 'ऑपरेशन महादेव' तेजी से आगे बढ़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है।
सेना की चिनार कॉर्प्स ने बताया कि सोमवार को लिडवास इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद ऑपरेशन शुरू किया गया। तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें गोलियों की आवाजें भी सुनी गईं।
यह भी पढ़ें: Monsoon Session: हंगामा-नारेबाजी से नाराज हुए ओम बिरला, 2 बजे तक लोकसभा स्थगित, देखें कैसे लगाई फटकार
इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। वहीं, श्रीनगर के हरवान इलाके में डाचीगाम नेशनल पार्क के पास भी एनकाउंटर जारी है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और ऑपरेशन पूरी सतर्कता के साथ चलाया जा रहा है। सेना का कहना है कि खुफिया जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है और जब तक सभी आतंकी पकड़े या मारे नहीं जाते, तब तक ऑपरेशन जारी रहेगा।
CNN-News18 की रिपोर्ट के मुताबिक, मारे गए आतंकियों के शवों को एनकाउंटर वाली जगह से लाया जा रहा है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये आतंकी भारत में कई बड़े हमलों में शामिल रहे हैं। रक्षा सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया कि एनकाउंटर सुबह 11 बजे शुरू हुआ था। इलाके की निगरानी के लिए ड्रोन भी तैनात किए गए हैं।