Monsoon Session: हंगामा-नारेबाजी से नाराज हुए ओम बिरला, 2 बजे तक लोकसभा स्थगित, देखें कैसे लगाई फटकार

Published : Jul 28, 2025, 12:27 PM ISTUpdated : Jul 28, 2025, 01:06 PM IST
Lok Sabha Speaker Om Birla

सार

 ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर बहस से पहले लोकसभा में विपक्षी दलों के सांसदों ने जमकर हंगामा किया। इसके चलते स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। 

Parliament Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र चल रहा है। सोमवार से ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर बहस होने वाली है। इस बीच विपक्षी दलों के सांसदों द्वारा किए जा रहे हंगामे के चलते सदन नहीं चल पा रहा है। लोकसभा की कार्यवाही को पहले दोपहर 12 बजे फिर 1 बजे और बाद में 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला विपक्ष द्वारा किए जा रहे हंगामे और नारेबाजी के चलते काफी नाराज दिखे। उन्होंने विपक्षी सांसदों को फटकार लगाई।

 

 

ओम बिरला ने विपक्ष से पूछा- ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा चाहते हैं या नहीं

हंगामा कर रहे विपक्षी सांसदों को फटकार लगाते हुए ओम बिरला ने कहा, "आप ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा चाहते हैं या नहीं चाहते हैं। चाहते हैं तो सदन के अंदर अपनी सीट पर बैठिए। सदन स्थगित कर दूं। नहीं करना चाहते आप चर्चा। ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करना नहीं चाहते। कोई भी मुद्दा बेल में उठाने से किसी मुद्दे पर चर्चा नहीं होगी। संसद के अंदर नियम प्रक्रिया है। नियम प्रक्रिया के तहत मुद्दों पर चर्चा होती है। मैं आपसे अंतिम बार आग्रह करना चाहता हूं। आप अगर ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करना चाहते हैं तो.., नहीं करना चाहते चर्चा। सदन की कार्यवाही आज एक बजे तक के लिए स्थगित की जाती है।"

यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले चिदंबरम के बयान से बवाल, आखिर ऐसा क्या बोल गए?

'देश जानना चाहता है आप प्रश्न काल क्यों नहीं चलाना चाहते, जवाब दो'

मानसून सत्र के दूसरे हफ्ते के पहले दिन सोमवार को एक बार फिर प्रश्नकाल विपक्ष के हंगामे के कारण स्थगित करना पड़ा। इससे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नाराज दिखे। उन्होंने हंगामा कर रहे विपक्षी दलों के सांसदों से कहा, "आप प्रश्न काल नहीं चलाना चाहते। आखिर जवाब दो। देश जानना चाहता है कि आप प्रश्न काल क्यों नहीं चलाना चाहते। 10 महत्वपूर्ण मंत्रालयों पर आज चर्चा होने वाली है। शिक्षा, पर्यावरण, वित्त, श्रम, ऐसे महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा होने वाली है। सदस्यों का समय होता है। आप प्रश्न काल नहीं चलने देना चाहते। आखिर क्यों प्रश्न काल स्थगित करा रहे हो? क्यों सदन के अंदर नारेबाजी, तख्तियां, पर्चियां फेंक रहे हो? ये सदन के अंदर मर्यादा है आपकी? देश देख रहा है कि आप सदन को बाधित करते हैं। संसद की मर्यादा गिराते हैं। ये तरीका उचित नहीं है।"

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

PM मोदी ने संसद में डॉ. अंबेडकर को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी
पैसेंजर्स की आपबीतीः लंबी कतारें-रोते लोग और बार-बार IndiGo का दर्द देने वाला अनाउंसमेंट