हैदराबाद में केमिकल टैंकर में भीषण ब्लास्ट, 8 लोगों की दर्दनाक मौत

Published : Jun 30, 2025, 10:50 AM ISTUpdated : Jun 30, 2025, 03:06 PM IST
BREAKING NEWS thumbnail

सार

Hyderabad Chemical Tanker Blast: हैदराबाद के सिगाची केमिकल्स में सोमवार को एक भीषण धमाका हुआ, जिसमें कम से कम 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। 

Hyderabad Chemical Tanker Blast:  हैदराबाद में सोमवार को सिगाची केमिकल्स में केमिकल से भरे टैंकर में जोरदार विस्फोट हो गया। हादसे में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है, वहीं घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

राहत और बचाव का काम जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। गंभीर रूप से घायल लोगों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है।

जब फैक्ट्री के अंदर मजदूर काम कर रहे थे तभी अचानक से तेज धमाका हुआ। तेज आवाज सुनते ही वहां मौजूद कर्मचारी घबरा गए और बाहर की तरफ भागने लगे। लेकिन कई मजदूर अंदर ही फंस गए। अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है, क्योंकि फैक्ट्री में आग लगने की वजह से बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है। हादसे की असली वजह का पता अभी नहीं चल पाया है। राहत और बचाव के काम में जुटी टीम जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाने में लगी है। मलबे में दबे एक कर्मचारी को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया।

यह भी पढ़ें: Telangana Factory Blast: PM नरेंद्र मोदी ने बढ़ाया मदद का हाथ, मृतकों के परिवार का ऐसे बांटा दुख

मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने जताया दुख

मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि फंसे हुए मजदूरों को जल्द से जल्द बचाया जाए। मुराज्य के स्वास्थ्य मंत्री दामोदर राजा नरसिंह ने घटनास्थल का दौरा किया और बचाव कार्य को तेज करने के निर्देश दिए। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

PM मोदी से मुलाकात, रिकॉर्ड निवेश का ऐलान: जानें भारत को AI-फर्स्ट बनाने सत्या नडेला का प्लान
गोवा नाइटक्लब आग हादसे में बड़ा खुलासा, बिना वीजा परफॉर्म कर रही थीं विदेशी डांसर क्रिस्टिना