
हैदराबाद. तेलंगाना के हैदराबाद में 27 नवंबर को हुए वेटनरी डॉक्टर से रेप और मर्डर के चारों आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए। जिसके बाद से मामले की जांच जारी है। इन सब के बीच आए दिन इस मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। जिसमें अब एक चौंकाने वाला नया खुलासा हुआ है। जिसमें से दो आरोपियों 9 और महिलाओं के साथ ऐसी ही हैवानियत की घटना को अंजाम दे चुके थे। यह दावा हैदराबाद रेप-मर्डर की जांच करने वालों ने किया है। उनका कहना है कि पूछताछ के दौरान इन दो आरोपियों ने माना था कि उन्होंने इन नौ महिलाओं के साथ रेप करके उन्हें जलाकर मार दिया था। बाद में ये चारों हैदराबाद पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारे गए थे।
कर्नाटक में पड़ताल कर रही पुलिस
साइबराबाद पुलिस गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में रखे गए आरोपियों से पूछताछ की थी। जिसमें आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर कर्नाटक में पड़ताल कर रही है, क्योंकि इनमें से कुछ घटनाएं तेलंगाना-कर्नाटक के सीमावर्ती इलाकों हुईं थीं। आरोपियों मोहम्मद आरिफ, जे नवीन, जे शिवा और चेन्नाकेशवुलू ने महिला पशु चिकित्सक के साथ रेप किया था और बाद में उसे जलाकर मार दिया था।
15 घटनाओं में से 9 में खुद को बताया था शामिल
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया, 'कस्टडी में लेने के बाद हम तेलंगाना और कर्नाटक हाइवे पर महिलाओं के साथ रेप और जलाकर मारने की 15 घटनाओं में उनकी भूमिका की जांच कर रहे थे। इन चार में से दो ने इनमें से 9 घटनाओं में अपने शामिल होने की बात मान ली थी। हम हर एक केस की पुष्टि कर रहे हैं इसलिए अलग-अलग जगहों पर हमने जांचकर्ताओं की कई टीम भेजी हैं।
वेश्याओं, हिजड़ों को बनाया अपना शिकार
आरोपियों के दावे की जांच के लिए उनके मोबाइल फोन की टावर लोकेशन और घटनास्थल का मिलान किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया, 'आरिफ और चेन्नाकेशववुलू ने बताया कि उन्होंने हाइवे पर वेश्याओं, हिजड़ों समेत कई महिलाओं का यौन शोषण किया था। लेकिन 9 मामलों में उन्होंने महिलाओं को उसी तरह जलाकर मारा था जैसे पशु चिकित्सक की हत्या की थी।'
आरिफ और चेन्नाकेशववुलू थे शामिल
तेलंगाना पुलिस का दावा है कि आरिफ छह मामलों में शामिल था, चेन्नाकेशववुलू ने तीन महिलाओं का रेप और मर्डर किया था। तेलंगाना पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों ने तेलंगाना के संगा रेड्डी, रंगा रेड्डी ओर महबूबनगर हाइवे और कर्नाटक के सीमावर्ती शहरों में ऐसे अपराधों को अंजाम दिया है।
एनकाउंटर की एसआईटी कर रही जांच
पुलिस का यह दावा ऐसे समय आया है जब सरकार द्वारा गठित एसआईटी एनकाउंटर की जांच कर रही हैं। वहीं, सुप्रीम कोर्ट इस मामले की जांच के लिए पूर्व न्यायाधीश के नेतृत्व में तीन सदस्यी टीम का गठन किया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.