हैदराबाद में समलैंगिक जोड़े ने की शादी, दोनों ने एक दूसरे को अंगूठी पहनाई फिर गाना गाया

Published : Dec 20, 2021, 03:21 PM ISTUpdated : Dec 20, 2021, 03:23 PM IST
हैदराबाद में समलैंगिक जोड़े ने की शादी, दोनों ने एक दूसरे को अंगूठी पहनाई फिर गाना गाया

सार

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, 31 साल के सुप्रियो और 34 साल के अभय की मुलाकात आठ साल पहले सोशल नेटवर्क प्लेटफॉर्म प्लैनेटरोमियो पर हुई थी। 

हैदराबाद. अभय डांगे और सुप्रियो चक्रवर्ती 8 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। अब उन्होंने शादी कर ली। हालांकि भारत में समान लिंग वाले जोड़े अभी भी कानून के तहत अपनी शादी को पंजीकृत नहीं कर सकते हैं। इस जोड़े ने 18 दिसंबर को एक दूसरे को अंगूठी पहनाई।  हैदराबाद में एक प्राइवेट कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें अभय और सुप्रियो शामिल हुए। कार्यक्रम में कपल ने एक दूसरे के लिए गाना गाया। संगीत समारोह में कथक भी किया गया। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 

अभय ने सुप्रियो के लिए गाया गाना
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, 31 साल के सुप्रियो और 34 साल के अभय की मुलाकात आठ साल पहले सोशल नेटवर्क प्लेटफॉर्म प्लैनेटरोमियो पर हुई थी। सुप्रियो एक टीचर है। कोलकाता से हैं। अभय एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट मैनेजर है। दिल्ली से हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, समारोह में बंगाली और पंजाबी परंपराओं के साथ हल्दी और मेहंदी समारोह किया गया। संगीत समारोह में कथक किया गया था। फिर अभय और सुप्रियो को पति - पति घोषित किया गया। अभय ने सुप्रियो के लिए 'आए हो मेरे जिंदगी में तुम बहार बनके' गाना गाया।

कार्यक्रम में शामिल एक व्यक्ति ने बताया, आज एक अलग शाम बिताई। हैदराबाद के पास एक रिसॉर्ट में समलैंगिक शादी में भाग लिया। कपल का परिवार और बड़ी संख्या में उनके दोस्त वहां मौजूद थे। जो बताता है कि भारत कैसे धीरे-धीरे बदल रहा है। कपल ने पहले अक्टूबर में शादी समारोह की घोषणा की थी। इससे पहले जुलाई 2018 में कोच्चि स्थित आईटी प्रोफेसनल्स निकेश उषा पुष्करन और सोनू एमएस ने जुलाई 2018 में गुरुवायुर मंदिर में अंगूठियां बदल कर शादी कर ली थी। दिसंबर 2019 में निवेद एंटनी चुल्लीकल और अब्दुल रहीम केरल में दूसरे खुले तौर पर समलैंगिक विवाहित जोड़े बन गए।

ये भी पढ़ें..

Covid का नया लक्षण आया सामने, पेट दर्द होने पर टेस्ट कराया तो संक्रमित निकला व्यक्ति

पत्नी को पहले पेट्रोल में डुबोया फिर लगा दी आग, 3 बच्चों के पिता ने दर्दनाक तरीके से दी मौत

मॉडल की मौत: रिवरबोट ट्रिप में हुई गायब, अगले दिन ऐसी हालत में मिली लाश, देखने वाले रह गए दंग

पेट में नहीं बल्कि लिवर में पल रहा बच्चा, ऐसा केस देख डॉक्टर रह गए दंग, बताई इसके पीछे की वजह?

'3 पुरुषों के साथ सोई हूं', इस संख्या को बढ़ाने के लिए लड़की ने निकाला अजीब तरीका, जानकर हो जाएंगे शॉक

PREV

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?