हैदराबाद ऑनर किलिंगः सुल्ताना ने कहा- पति के सिर पर रॉड से 30-35 बार मारा, हाथ में आ गया था दिमाग

हैदराबाद में बुधवार को बी नागराजू को उसकी पत्नी के भाई और उसके दोस्तों ने मार डाला था। नागराजू की पत्नी सुल्ताना ने कहा कि मेरे पति के सिर पर लोहे के रॉड से 30-35 बार मारा गया। मरने के बाद मैंने सिर पर हाथ लगाया तो उनका दीमाग हाथ में आ गया था। 

Asianet News Hindi | Published : May 6, 2022 2:48 PM IST / Updated: May 07 2022, 07:54 AM IST

हैदराबाद। हैदराबाद में व्यस्त सड़क पर बुधवार की शाम 26 साल के दलित युवक नागराजू की बेरहमी से पीटकर और चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। उसे उसकी पत्नी के भाई और दोस्तों ने मार डाला। नागराजू ने मुस्लिम समुदाय की युवती सैयद अश्रीन सुल्ताना से प्रेम विवाह किया था, जिससे युवती के घर के लोग नाराज थे। 

पति की हत्या के वक्त सुल्ताना साथ थी। उसने अपने भाई और उसके दोस्तों को रोकने की बहुत कोशिश की। आसपास के लोगों से बचाने की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। उसकी आंखों के सामने उसके पति की हत्या कर दी गई। सुल्ताना ने घटना के वक्त क्या हुआ यह मीडिया से शेयर किया है। सुल्ताना ने कहा कि मेरे पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। भीड़ उसे बचा नहीं सकी। मैंने लोगों से मदद मांगी, लेकिन कोई आगे नहीं आया। सुल्ताना ने बाद में पुलिस को बताया कि हत्यारे उसके भाई और उसके दोस्त थे। वह चाहती हैं कि उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाए।

Latest Videos

लोग वीडियो बनाते रहे, नहीं की मदद
नवविवाहिता सुल्ताना ने पति बी नागराजू की मृत्यु के दो दिन बाद पहली बार उनके घर में प्रवेश किया। उन्होंने कहा कि मैं अपने पति के बचपन के घर में उनकी यादों के साथ मरते दम तक रहूंगी। सुल्ताना ने कहा कि मैं और मेरे पति बाइक से जा रहे थे। सड़क पार करने के लिए उन्होंने बाइक की स्पीड थोड़ी कम की तभी अचानक दो बाइक आ गईं। मुझे नहीं पता था कि मेरा भाई उनमें से एक पर था। उन्होंने मेरे पति को धक्का दिया, जिससे वह गिर गए। इसके बाद उन्होंने मारना शुरू कर दिया। जब मैंने बचाने की कोशिश की तो मेरे भाई के दोस्तों ने मुझे धक्का दिया। मैंने मदद की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। लोग वीडियो बनाते रहे।

सिर पर रॉड से 30-35 बार मारा
सुल्ताना ने कहा कि 10 से 15 मिनट में मेरे पति को 30 से 35 बार रॉड से मारा गया। उन्होंने मेरे पति के सिर पर वार किया। जब वह मर गया और मैंने उसके सिर को छुआ तो दिमाग मेरे हाथ में आ गया। मैंने लोगों से मदद मांगते हुए अपना समय बर्बाद किया। मैं उस समय का उपयोग अपने पति की मदद के लिए कुछ और करने के लिए कर सकती थी। मेरे पति को यह भी नहीं पता था कि मेरे भाई ने उन्हें मार डाला है। बीस लोग चार लोगों को रोक सकते थे। 

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी परिसर में सर्वे और वीडियोग्राफी के लिए पहुंची टीम, जमकर हुई नारेबाजी के बाद पुलिस ने भीड़ को हटाया

मेरी वजह से हुई मेरे पति की मौत
सुल्ताना ने कहा कि मेरे परिवार से हमेशा खतरा रहता था। मैंने राजू (बी नागराजू) को किसी और से शादी करने के लिए कहा था। मैंने उसे दो महीने तक मनाने की कोशिश की, लेकिन उसने कहा कि हम साथ रहेंगे और साथ मरेंगे। उसने कहा था कि मैं तुम्हारे लिए मरने के लिए तैयार हूं। आज मेरी वजह से मेरे पति की मृत्यु हो गई। मुझे लगता है कि अगर मैंने उसे किसी और से शादी करने दिया होता तो वह जीवित रहता।

यह भी पढ़ें- दिल्ली के नरेला में नशे में धुत कर तीन लोगों ने 15 साल की लड़की से किया गैंगरेप, घर के बाहर छोड़ा

Share this article
click me!

Latest Videos

इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर