दिल दहलाने वाली घटना: जुड़वां बच्चों को मार 4th फ्लोर से कूदी महिला, बर्दाश्त ना कर सकी पति की वो बात

Published : Oct 14, 2025, 05:43 PM IST
हैदराबाद मे एक महिला ने दो बच्चों को मारकर किया सुसाइड।

सार

हैदराबाद में एक 27 वर्षीय माँ ने अपने 2 साल के जुड़वां बच्चों की हत्या कर आत्महत्या कर ली। पति कथित तौर पर बेटे को बोलने में दिक्कत होने पर उसे ताने देता था। इसी पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने यह कदम उठाया।

हैदराबाद: बेटे को बोलने में दिक्कत होने पर पति पत्नी को ताने देता था। इसी से तंग आकर 27 साल की एक माँ ने अपने जुड़वां बच्चों की हत्या कर खुद भी जान दे दी। यह दिल दहला देने वाली घटना हैदराबाद की है। 27 साल की चल्लारी साई लक्ष्मी ने अपने दो साल के जुड़वां बच्चों को मारने के बाद आत्महत्या कर ली। उसने तकिये से बच्चों का दम घोंटा और फिर बिल्डिंग की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। यह घटना 14 अक्टूबर सुबह करीब 3:30 बजे हुई। घटना के वक्त हैदराबाद के बालानगर में स्थित चार मंजिला अपार्टमेंट में माँ और बच्चे अकेले थे। चल्लारी साई लक्ष्मी का पति उस समय काम पर गया हुआ था। 

पड़ोस के CCTV में दिखी महिला की लाश

सुबह करीब 3:37 बजे, पड़ोसियों ने पास के CCTV फुटेज में महिला को बिल्डिंग के सामने जमीन पर पड़ा देखा और तुरंत अपार्टमेंट के अधिकारियों को खबर दी। इसके बाद जब घर में जाकर देखा गया, तो बच्चों के शव मिले। शवों को पहले अस्पताल और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि जुड़वां बच्चों में से बेटे को बोलने में थोड़ी दिक्कत थी। 

पुलिस का कहना है कि इसी बात को लेकर पति अपनी 27 साल की पत्नी से लगातार झगड़ा करता था। बच्चे का स्पीच थेरेपी का इलाज भी चल रहा था। पुलिस का मानना है कि बेटे की बोलने की समस्या को लेकर लगातार होने वाले ताने और पारिवारिक कलह जब हद से ज्यादा बढ़ गए, तो महिला ने यह खौफनाक कदम उठाया। इस मामले में महिला के माता-पिता ने उसके पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

Note: (आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। अगर आप किसी भी तरह के तनाव से गुजर रहे हैं, तो आप इन नंबरों पर कॉल करके मदद ले सकते हैं: 1056, 0471- 2552056)

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया