हैदराबाद लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, असदुद्दीन औवेसी ने कायम रखी बादशाहत, BJP की माधवी लता को भारी मतों से हराया

हैदराबाद में All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen (AIMIM) के असदुद्दीन औवेसी ने अपनी बादशाहत कायम रखते हुए BJP की प्रत्याशी माधवी लता को 338087 के भारी मतों से हरा दिया।

 

HYDERABAD Lok Sabha Election Result 2024: हैदराबाद में All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen (AIMIM) के असदुद्दीन औवेसी ने अपनी बादशाहत कायम रखते हुए BJP की प्रत्याशी माधवी लता को 338087 के भारी मतों से हरा दिया।

हैदराबाद लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े

Latest Videos

- 2004 से 2019 तक, 4 बार हैदरबाद सीट पर AIMIM के असदुद्दीन औवेसी को बहुमत

- असदुद्दीन औवेसी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 17cr. की पॉपर्टी थी, कर्ज 12 लाख

- हैदराबाद लोकसभा चुनाव 2019 में असदुद्दीन औवेसी के ऊपर कुल 5 केस दर्ज थे

- 2014 के लोकसभा चुनाव में हैदराबाद सीट पर असदुद्दीन औवेसी बने थे किंगमेकर

- असदुद्दीन औवेसी ने 2014 में 4 करोड़ की दौलत शो की थी, 4 क्रिमिनल केस दर्ज

- 2009 में असदुद्दीन औवेसी ने हैदरबाद सीट पर कब्जा किया था, 93 लाख प्रॉपर्टी थी

- 2004 में हैदराबाद की जनता ने AIMIM को जिताया था, विनर थे असदुद्दीन औवेसी

- असदुद्दीन औवेसी ने 2004 के चुनाव में 39 लाख की प्रॉपर्टी दिखाई थी, 3 केस दर्ज

नोटः लोकसभा चुनाव 2019 में हैदराबाद संसदीय सीट पर 1957931 वोटर, जबकि 2014 में 1823217 वोटर थे। 2019 के चुनाव में हैदराबाद की जनता ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन को बहुमत दिया था। असदुद्दीन ओवैसी 517471 वोट पाकर बंपर जीत दर्ज की थी। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी डॉ. भगवंत राव को 282186 वोट से हराया था। उन्हें 235285 वोट मिला था। वहीं, 2014 के इलेक्शन में हैदराबाद सीट पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन का कब्जा था। असदुद्दीन ओवैसी को 513868 वोट, जबकि बीजेपी प्रत्याशी डॉ. भगवंत राव को 311414 वोट मिला था। हार का अंतर 202454 वोट था।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts