नवरात्रि के पर्व पर देश भर में गरबा की धूम रहती है। अब यह सिर्फ गुजरात तक सीमित नहीं रह गया बल्कि पूरे देश में गरबा डांस का आयोजन किया जाता है।
Underwater Garba. पूरे देश में नवरात्रि का उत्सव भक्ति और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस उत्सव के दौरान खुशी तब और बढ़ जाती है, जब लोग गरबा या डांडिया के आयोजन करते हैं। यह पारंपरिक उत्सव अब पूरे देश में मनाया जाने लगा है और सोशल मीडिया पर गरबा के कई वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं। लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो भी वायरल हुआ जिसे देखकर लोग दंग रह गया। जी हां, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि यह गरबा जमीन पर नहीं बल्कि पानी के अंदर किया गया है। डांसर ने पुरानी परंपरा को पीछे छोड़ते हुए ऐसा अद्भुत कारनामा कर दिखाया कि इस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहा अंडरवाटर गरबा डांस
सोशल मीडिया पर एक लुभावना वीडियो देखा जा रहा है जिसमें पानी के नीचे एक डांसर गरबा स्टेप्स कर रहा है। वह इतनी कुशलता से डांस कर रहा है, मानों जमीन पर ही नाच रहा हो। डांसर की एनर्जी भी हैरान करने वाली है और जो भी इसे देख रहा है, वह तारीफ किए बिना नहीं रूक रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि डांसर कितनी खूबसूरती और पूरे जोश के साथ गरबा कर रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोग दिलचस्प कमेंट भी कर रहे हैं। डांसर की तारीफ की जा रही है लोग इसे लाइक कमेंट के साथ फॉरवर्ड करना नहीं भूल रहे हैं।
अंडरवाटर गरबा पर यूजर्स के कमेंट
इस खूबसूरत डांस को देखकर एक यूजर ने लिखा कि यह करने के पैशन के साथ पेशेंस भी चाहिए होता है। इसके लए कल्पना करना और उसे हकीकत में बदलना मुश्किल है लेकिन आपने कमाल कर दिया। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि शानदार प्रदर्शन, बेहतरीन स्टेप्स और यह ज्यादा अच्छा इसलिए है क्योंकि यह गरबा है। एक यूजर ने तो डांसर से पूछा कि भाई इतनी देर तक सांस कैसे रोक लिया। लोगों के दिलचस्प कमेंट्स इस वीडियो को और भी ज्यादा वायरल कर रहे हैं।
आखिर कौन है यह डांसर
अंडरवाटर गरबा डांस करने वाले डांसर का नाम जयदीप गोहिल है। वे अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम बायो में खुद को भारत का पहला अंडरवाटर डांसर बताते हैं। जयदीप को हाइड्रोमैन के नाम से भी जाना जाता है। इंस्टाग्राम सहित दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हाइड्रोमैन के कई वीडियो वायरल हैं।
यहां देखें वीडियो
Watch Video: आजादी के बाद पहली बार कश्मीर में चली लग्जरी ट्रेन, 'नाम रखा है विस्टाडोम'