30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि (Mahatma Gandhi Punyatithi) है। देशभर में उन्हें श्रद्धांजलियां दी जा रही हैं। पीएम मोदी ने tweet करके गांधी को नमन किया। कांग्रेस नेता भी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
नई दिल्ली. 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि (Mahatma Gandhi Punyatithi) है। देशभर में उन्हें श्रद्धांजलियां दी जा रही हैं। पीएम मोदी ने tweet करके गांधी को नमन किया। कांग्रेस नेता भी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें कि इसी दिन 1948 के दिन नाथूराम गोडसे ने उनकी हत्या कर दी थी।
pic.twitter.com/mCHps61nok
जानिए पूरी डिटेल्स...
30 जनवरी को महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि(Mahatma Gandhi Death Anniversary 2023) मनाई जा रही है। राजघाट पर गांधी की समाधि पर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन हुआ। सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इससे पहले मोदी ने एक ट्वीट करके गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति आदि ने भी गांधी को श्रद्धांजलि दी।
मोदी ने अंग्रेजी में tweet किया। इसमें कहा-मैं बापू को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करता हूं और उनके गहन विचारों को याद करता हूं। मैं उन सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि देता हूं, जो हमारे राष्ट्र की सेवा में शहीद हुए हैं। उनके बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जाएगा और विकसित भारत के लिए काम करने के हमारे संकल्प को मजबूत करते रहेंगे।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने tweet किया-पूज्य बापू की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें नमन करते हुए अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। विश्व शांति और भारत की प्रगति का जो मार्ग उन्होंने दिखाया वह आज भी बहुत प्रासंगिक है। उनकी प्रेरणा से ही आज एक नए और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण प्रगति पर है।
कांग्रेस ने अपने आफिसियल twitter हैंडल पर लिखा-भारत के महान आदर्शों से पूरी दुनिया को रूबरू कराने वाले एवं सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। शांतिपूर्ण आंदोलन, प्रेम-भाईचारा व सत्याग्रह जैसी विरासत हमें बापू से ही मिली हैं, जिसकी राह पर आगे बढ़ हम भारत को जोड़ रहे हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने tweet किया-स्वदेशी और स्वावलंबन के मार्ग पर चलकर देश को आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा देने वाले महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। आजादी के अमृतकाल में पूज्य बापू के स्वच्छता, स्वदेशी और स्वभाषा के विचारों को अपनाकर उन पर चलाना ही गाँधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
यह भी पढ़ें
लाल चौक पर राहुल गांधी ने फहराया तिरंगा, इस वजह से सोशल मीडिया पर लोग लगा रहे फटकार