हीरो मोटो कॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड, ऑफिस और घर पर चल रही तलाशी

हीरो मोटो कॉर्प के एमडी पवन मुंजाल आयकर विभाग के निशाने पर हैं। इनकम टैक्स अधिकारियों की कई टीमों ने आज सुबह उनके घर और दफ्तर पर एक साथ छापेमारी की। यह सर्च अभी जारी है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 23, 2022 5:44 AM IST / Updated: Mar 23 2022, 11:42 AM IST

गुरुग्राम, नई दिल्ली। आयकर विभाग ने हीरो मोटोकॉर्प (Hero moto corp) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर पवन मुंजाल (Pawan Munjal)के आवास और ऑफिस में छापेमारी की है। उनके गुड़गांव स्थित आवास और कार्यालय में सुबह से तलाशी चल रही है। I-T विभाग के अधिकारी कंपनी के अन्य शीर्ष अधिकारियों के परिसरों में भी तलाशी ले रहे हैं। उन पर वित्तीय अनियमितता के आरोप हैं।

320 करोड़ डॉलर नेटवर्थ है मुंजाल की 
हीरो मोटोकॉर्प का नेतृत्व डॉ. पवन मुंजाल करते हैं और यह कंपनी एशिया, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका और मध्य अमेरिका के 40 देशों में फैली हुई है। दोपहिया वाहन निर्माता इस कंपनी की मोटरसाइकिल बाजार में 50 फीसदी शेयर है। 61 साल के पवन मुंजाल हीरो ग्रुप के प्रमोटर हैं। वह बृजमोहन लाल मुंजाल के तीसरे बेटे हैं। वर्तमान में वह हीरो मोटोकॉर्प में चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पदों पर हैं। फोर्ब्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 320 करोड़ यूएस डॉलर है।  

बोगस खर्चे दिखाने की आशंका पर कार्रवाई
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक विभाग को आशंका है कि मुंजाल ने अपने खातों में बोगस खर्च दिखाए हैं। विभाग की टीम को कुछ संदेहास्पद खर्च के सबूत भी मिलने की बात कही जा रही है। जानकारों का मानना है कि यह छापेमारी अभी लंबी चलेगी, क्योंकि आयकर विभाग ने पुख्ता सूचना के आधार पर यह छापेमारी शुरू की है। यही वजह रही कि सभी जगह एक साथ छापे डाले गए। 

छापे से पहले फायदे में था शेयर, बाद में गिरा  
शुरुआती जांच में क्या कुछ मिला है, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकरी सामने नहीं आई है। लेकिन छापे की खबर लगते ही हीरो मोटोकॉर्प के शेयर भी डगमगाने लगे और इनमें गिरावट का दौर चालू हो गया। छापे से पहले बीएसई पर हीरो मोटोकॉर्पका शेयर मुनाफे में था, लेकिन छापे मी खबर आते ही यह नीचे गिरने लगा। इसमें शुरुआती गिरावट 2 फीसदी की रही।  

 

Share this article
click me!