corona virus: होली और रंगपंचमी के बाद भी नहीं बढ़े केस, 31 मार्च से केंद्र सरकार हटाने जा रही सभी पाबंदियां

होली और रंगपंचमी के बावजूद भारत में कोरोना संक्रमण(corona infection) के नए मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को नहीं मिली। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण(corona virus) के सिर्फ 1700 के करीब नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस समय देश में एक्टिव केस और घटकर 0.05% बचे हैं। इस बीच कोरोना संक्रमण के ग्राफ में लगातार गिरावट को देखते हुए केंद्र सरकार ने 31 मार्च से तमाम कोविड प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है।
 


नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का खतरा टल गया है। लेकिन सतर्कता जरूरी है। होली और रंगपंचमी के बावजूद भारत में कोरोना संक्रमण(corona infection) के नए मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को नहीं मिली। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण(corona virus) के सिर्फ 1700 के करीब नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस समय देश में एक्टिव केस और घटकर 0.05% बचे हैं। रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ है। इस समय यह 98.75 प्रतिशत है। भारत में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 181.89 करोड़ को पार कर गया है। इस बीच कोरोना संक्रमण के ग्राफ में लगातार गिरावट को देखते हुए केंद्र सरकार ने 31 मार्च से तमाम कोविड प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें-भारत के वैक्सीनेशन को वैश्विक संस्थाओं ने सराहा, बोले-Covid-19 से निपटने में अन्य देशों सीख लेने की जरूरत

Latest Videos

corona virus update: देश में वैक्सीनेशन
आज सुबह 7 बजे तक भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 181.89 करोड़ (1,81,89,15,234) से अधिक हो गया है। यह 2,14,87,809 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। 12-14 वर्ष आयु वर्ग के लिए COVID-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को शुरू किया गया था। अब तक 52 लाख (52,10,775) से अधिक किशोरों को COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें-कोविड की तीसरी लहर खत्म, लेकिन सावधानी बनी रहे, केंद्र ने राज्यों को भेजी जरूरी सलाह

देश में एक्टिव केस और रिकवरी 
देश में कोरोना संक्रमण निरंतर नीचे जा रहा है। भारत का सक्रिय केसलोड यानी एक्टिव केस आज घटकर 23,087 हो गया है, जो देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.05% है। ठीक हो चुके रोगियों की कुल संख्या (महामारी की शुरुआत के बाद से) अब 4,24,73,057 हो गई है। पिछले 24 घंटे में महज 1,778 नए मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें-अमेरिकी सर्जन जनरल ने दी चेतावनी- COVID-19 महामारी दूर नहीं हुई है, आने वाले महीनों में...

देश में टेस्टिंग और पॉजिटिविटी रेट का डेट
पिछले 24 घंटों में कुल 6,77,218 COVID-19 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 78.42 करोड़ (78,42,90,846) कुल परीक्षण किए हैं। साप्ताहिक और दैनिक सकारात्मकता दरों में भी लगातार गिरावट आई है। देश में वर्तमान में साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.36% है और दैनिक सकारात्मकता दर भी 0.26% बताई गई है।

राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के पास 16.97 करोड़ से अधिक खुराक मौजूद
केंद्र सरकार के माध्यम से अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 184.03 करोड़ (1,84,03,90,980) से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं। भारत का (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से वैक्सीन की सप्लाई हो रही है। 16.97 करोड़ (16,97,30,191) से अधिक शेष और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें इस्तेमाल होना है।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi