भारतीय एयरफोर्स होगी और ताकतवर, 1.3 लाख करोड़ रु में 114 फाइटर जेट खरीदने पर है नजर

चीन और पाकिस्तान से चल रहे विवाद के बीच भारतीय एयरफोर्स की ताकत में अब और इजाफा होने वाला है। हाल ही में मोदी कैबिनेट ने 83 तेजस विमान खरीदने को मंजूरी दी थी। माना जा रहा है कि इस डील पर एयरो इंडिया शो के दौरान मुहर लग सकती है। अब वायुसेना 114 और लड़ाकू विमानों को खरीदने की योजना बना रहा है। बताया जा रहा है कि इस डील पर 1.3 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 31, 2021 10:41 AM IST

नई दिल्ली. चीन और पाकिस्तान से चल रहे विवाद के बीच भारतीय एयरफोर्स की ताकत में अब और इजाफा होने वाला है। हाल ही में मोदी कैबिनेट ने 83 तेजस विमान खरीदने को मंजूरी दी थी। माना जा रहा है कि इस डील पर एयरो इंडिया शो के दौरान मुहर लग सकती है। अब वायुसेना 114 और लड़ाकू विमानों को खरीदने की योजना बना रहा है। बताया जा रहा है कि इस डील पर 1.3 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे। 

समाचार एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्र के हवाले से बताया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हाल ही में कैबिनेट ने 50 हजार करोड़ रुपए में 83 तेजस विमान खरीदने को मंजूरी दी थी। इसके तहत खरीदे जाने वाले तेजस विमान मिग 21 फाइटर जेट की जगह लेंगे। अब एयरफोर्स का फोकस 114 विमान खरीदने पर है। 

Latest Videos

बेड़े में शामिल होंगे विमान
भारतीय वायुसेना ने निविदा के लिए सूचना का अनुरोध पहले ही जारी कर दिया है और जल्द ही इस परियोजना के लिए रक्षा मंत्रालय के सामने एसेप्टेंस ऑफ नेसेसिटी (एओएन) प्रस्तुत करेगी। इसके तहत बड़ी संख्या में 4.5 पीढ़ी के विमानों को खरीदा जाएगा। जिसके तहत हाल ही में खरीदे गए राफेल विमानों की क्षमताओं से इनका मिलान हो सके। 

रिक्वेस्ट फॉर इंफॉर्मेशन (RFI) का जवाब देते हुए अमेरिका, फ्रांस, रूस और स्वीडन के फाइटर जेट निर्माता कंपनियों ने भारत की मांग को पूरा करने में दिलचस्पी दिखाई है। 

कौन से हैं विकल्प ?
अमेरिका की ओर से एफ -15 स्ट्राइक ईगल, एफ -18 सुपर हॉर्नेट और एफ -16 वेरिएंट को एफ -21 के नाम से पेश किए जा सकते हैं। जबकि रूस भारत को मिग -35 और सुखोई फाइटर जेट का विकल्प दे सकता है। वहीं, स्वीडन ग्रिपेन लड़ाकू विमान की पेशकश कर रहा है, यह 2007 में भारतीय वायुसेना को किए गए विमान की पेशकश से ज्यादा एडवांस है। वहीं, फ्रांस राफेल विमान के साथ डील करना चाहता है। 

हाल ही में वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने राफेल को खरीदने के भी संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था, भारत के 114 मल्टीरोल फाइटर एयरक्राफ्ट खरीद प्रोजेक्ट में राफेल भी अहम लड़ाकू विमान है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

जब मैं जेल गया तो LG और BJP चला रहे थे दिल्ली को, कूड़ा फैला दिया चारों तरफ: अरविन्द केजरीवाल
राहुल गांधी ने पेंटर और कुम्हार से की मुलाकात, दिवाली पर शेयर किया यादगार वीडियो
Google के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा जुर्माना, जीरो गिनते गिनते थक जाएंगे आप । Hindi News
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?
Bhai Dooj 2024 Tilak: भाई को तिलक करते समय दूज पर इन चीजों का रखें ध्यान