स्टेडियम खाली करवाकर डॉग वॉक कराने वाले आईएएस दंपत्ति का ट्रांसफर, पति-पत्नी अलग-अलग राज्यों में भेजे गए

खिलाड़ियों की सुविधा के लिए दिल्ली में सरकार द्वारा संचालित स्टेडियम को शाम को खाली कराकर डॉग वॉक कराने वाले आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर अलग-अलग राज्यों में कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में मामला सामने आने के बाद गृह मंत्रालय ने ट्रांसफर आदेश जारी किया है। 

नई दिल्ली। दिल्ली के स्टेडियम में डॉग वॉक करने वाले आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। डॉग वॉक कराने वाले आईएएस दंपत्ति को अलग-अलग राज्यों में भेजा गया है। मीडिया में एक रिपोर्ट आई थी कि सरकार द्वारा संचालित त्यागराज स्टेडियम को खेल गतिविधियों के लिए सामान्य से पहले बंद किया जा रहा था ताकि नौकरशाह अपने कुत्ते को सुविधा के साथ ले जा सके।
गृह मंत्रालय (एमएचए) ने संजय खिरवार और उनकी पत्नी रिंकू दुग्गा द्वारा त्यागराज स्टेडियम में सुविधाओं के दुरुपयोग के संबंध में रिपोर्ट पर दिल्ली के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी थी। मुख्य सचिव, दिल्ली ने अपनी रिपोर्ट एमएचए को सौंप दी थी। इसके बाद कार्रवाई की गई है।

दोनों को अलग अलग राज्य में तबादला

Latest Videos

गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार (Sanjay Khirwar) को दिल्ली से लद्दाख (Delhi to Laddakh) के लिए ट्रांसफर कर दिया गया है। जबकि उनकी पत्नी रिंकू धुग्गा (Rinku Dugga) को दिल्ली से अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के लिए स्थानांतरिक कर दिया गया है। भारत सरकार के अंडर सेक्रेटरी राकेश कुमार सिंह (Rakesh Kumar Singh) ने स्थानांतरण आदेश जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से स्थानांतरिक प्रदेशों में ज्वाइन करने का आदेश दिया है। अगले आदेश तक इन अधिकारियों की तैनाती ट्रांसफर किए गए प्रदेश में रहेगी। 

दिल्ली के सीएम का आदेश, रात दस बजे तक खुले स्टेडियम

इससे पहले आज, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arving Kejriwal) ने सभी सरकारी सुविधाओं को खिलाड़ियों के लिए रात 10 बजे तक खुले रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, "मेरे संज्ञान में आया है कि गर्मी के कारण खिलाड़ियों को परेशानी हो रही है और स्टेडियम शाम छह या सात बजे तक बंद हो जाते हैं। हम निर्देश जारी कर रहे हैं कि सभी खेल सुविधाएं रात 10 बजे तक खुली रहें ताकि खिलाड़ी उनका उपयोग कर सकें।

यह भी पढ़ें:

तमिलनाडु को पीएम का 31 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात, जानिए प्रमुख प्वाइंट्स

BJP नेता ने सुप्रिया सुले से कहा-घर जाकर खाना बनाईए, पति बोला-गृहणी होने पर गर्व, पाटिल सीखें चपाती बनाना

पीएम मोदी को लता मंगेशकर अवार्ड के रूप में मिली एक लाख रुपये की रकम पीएम केयर्स फंड को डोनेट

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता
Delhi Elecion 2025: अब तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!