वह महिला IAS, जिसने बैन के बावजूद 24 साल पहले सबरीमाला में किया था प्रवेश, ऐसे मिली थी एंट्री

केरल के सबरीमाला मंदिर में सुप्रीम कोर्ट ने 28 सितंबर 2018 को 10-50 साल की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति दी थी। इसके बाद 2 महिलाओं ने 2 जनवरी को पहली बार मंदिर में प्रवेश किया था। 

तिरुअनंतपुरम. केरल के सबरीमाला मंदिर में सुप्रीम कोर्ट ने 28 सितंबर 2018 को 10-50 साल की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति दी थी। इसके बाद 2 महिलाओं ने 2 जनवरी को पहली बार मंदिर में प्रवेश किया था। लेकिन एक महिला अफसर ऐसी भी है, जो फैसले के 24 साल पहले ही मंदिर में प्रवेश कर चुकी है। 

हम बात कर रहे हैं महिला आईएएस अफसर केबी वलसाला कुमारी की। वलसाला को केरल हाईकोर्ट के आदेश पर मंदिर में ड्यूटी मिली थी। इस दौरान उन्होंने मंदिर में प्रवेश किया था। वे ऐसा करने वाली पहली महिला थीं। 

Latest Videos

18 पवित्र सीढ़ियों पर चढ़ने की नहीं मिली थी अनुमति
1994-95 में वलसाला कुमारी पथानमथिट्टा (जहां मंदिर है) की जिला कलेक्टर थीं। वलसाला के मुताबिक, वे महिलाओं की पाबंदी के दौरान अपने कार्यकाल में चार बार में मंदिर में गईं। उन्हें मंदिर के वार्षिकोत्सव की तैयारियों के चलते मंदिर में प्रवेश की अनुमति मिली थी। लेकिन कोर्ट ने उन्हें 18 पवित्र सीढ़ियों पर चढ़ने की अनुमति नहीं दी थी। उन्होंने सीढ़ियों के नीचे खड़े होकर ही पूजा अर्चना की थी। 

वलसाला के मुताबिक, वे उस वक्त 41 साल की थीं। वे बताती हैं कि वे हमेशा कोर्ट को धन्यवाद देती हैं, जिसकी अनुमति से प्रवेश कर सकीं। लेकिन उन्हें उस वक्त धमकियां भी मिलीं। लेकिन उन्होंने इसकी परवाह नहीं की।

Share this article
click me!

Latest Videos

'सरकार को उखाड़ फेंकना है' जेल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार । Bihar । Prashant Kishor
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात
जब कोर्ट रूम में पहुंच गए 'बजरंगबली', देखिए क्या हुआ... #shorts #viralvideo
महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF
महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025