वह महिला IAS, जिसने बैन के बावजूद 24 साल पहले सबरीमाला में किया था प्रवेश, ऐसे मिली थी एंट्री

केरल के सबरीमाला मंदिर में सुप्रीम कोर्ट ने 28 सितंबर 2018 को 10-50 साल की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति दी थी। इसके बाद 2 महिलाओं ने 2 जनवरी को पहली बार मंदिर में प्रवेश किया था। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 14, 2019 4:21 AM IST / Updated: Nov 14 2019, 01:22 PM IST

तिरुअनंतपुरम. केरल के सबरीमाला मंदिर में सुप्रीम कोर्ट ने 28 सितंबर 2018 को 10-50 साल की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति दी थी। इसके बाद 2 महिलाओं ने 2 जनवरी को पहली बार मंदिर में प्रवेश किया था। लेकिन एक महिला अफसर ऐसी भी है, जो फैसले के 24 साल पहले ही मंदिर में प्रवेश कर चुकी है। 

हम बात कर रहे हैं महिला आईएएस अफसर केबी वलसाला कुमारी की। वलसाला को केरल हाईकोर्ट के आदेश पर मंदिर में ड्यूटी मिली थी। इस दौरान उन्होंने मंदिर में प्रवेश किया था। वे ऐसा करने वाली पहली महिला थीं। 

Latest Videos

18 पवित्र सीढ़ियों पर चढ़ने की नहीं मिली थी अनुमति
1994-95 में वलसाला कुमारी पथानमथिट्टा (जहां मंदिर है) की जिला कलेक्टर थीं। वलसाला के मुताबिक, वे महिलाओं की पाबंदी के दौरान अपने कार्यकाल में चार बार में मंदिर में गईं। उन्हें मंदिर के वार्षिकोत्सव की तैयारियों के चलते मंदिर में प्रवेश की अनुमति मिली थी। लेकिन कोर्ट ने उन्हें 18 पवित्र सीढ़ियों पर चढ़ने की अनुमति नहीं दी थी। उन्होंने सीढ़ियों के नीचे खड़े होकर ही पूजा अर्चना की थी। 

वलसाला के मुताबिक, वे उस वक्त 41 साल की थीं। वे बताती हैं कि वे हमेशा कोर्ट को धन्यवाद देती हैं, जिसकी अनुमति से प्रवेश कर सकीं। लेकिन उन्हें उस वक्त धमकियां भी मिलीं। लेकिन उन्होंने इसकी परवाह नहीं की।

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल या ईरान? जानें दोनों देशों में कौन है सबसे ज्यादा ताकतवर, किसके पास कितना हथियार?
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह
दुश्मनों पर काल बनकर क्यों कहर बरपा रहा इजराइल, ये हैं वो 15 वजह
Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
ईरान के किस नेता को अब मौत की नींद सुलाने जा रहा इजराइल, ये है वो नाम