ICMR की स्टडी: कोरोना की दूसरी लहर गर्भवती व नवजात बच्चों की मां के लिए अधिक खतरनाक

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च(ICMR) ने एक स्टडी की है। इसमें बताया गया है कि कोरोना की दूसरी लहर गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों की मांओं के लिए अधिक खतरनाक है। ICMR ने इससे बचने इन महिलाओं के वैक्सीनेशन पर जोर दिया है।
 

नई दिल्ली. कोरोना की दूसरी लहर भारत के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई थी। बेशक इसका असर कम हुआ है, लेकिन खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है। इस बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च(ICMR) ने एक स्टडी की है। इसमें बताया गया है कि कोरोना की दूसरी लहर गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों की मांओं के लिए अधिक खतरनाक है। ICMR ने इससे बचने इन महिलाओं के वैक्सीनेशन पर जोर दिया है। इस स्टडी में गर्भवती महिलाओं और बच्चों को जन्म दे चुकीं महिलाओं को पहली और दूसरी लहर में हुए संक्रमण से तुलना की गई है।

दूसरी लहर में दोगुना खतरा
स्टडी में सामने आया है कि दूसरी लहर में ऐसी महिलाओं का प्रतिशत 28.7 है, जबकि पहली लहर में यही 14.2 प्रतिशत था। दूसरी लहर में ऐसी महिलाओं की मृत्युदर 5.7 प्रतिशत रही, जबकि पहली लहर में यही प्रतिशत सिर्फ 0.7 था।

Latest Videos

ऐसे की गई स्टडी
ICMR ने यह स्टडी 1530 गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों की मां पर की है। इसमें 1143 पहली लहर, जबकि 387 दूसरी लहर में संक्रमित महिलाएं शामिल की गईं।

वैक्सीनेशन की सलाह
इस स्टडी के आधार पर ICMR ने स्तनपान कराने वालीं महिलाओं को वैक्सीन लेने की सलाह दी है। हालांकि सरकार की ओर से अभी इस संबंध में कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। इस मामले में कोरोना वैक्सीनेशन पर निगरानी रखने वाली नेशनल टेक्निकल एडवायजरी ग्रुप ऑफ इम्यूनिजेशन विचार-विमर्श कर रहा है। WHO भी सिफारिश कर चुका है कि जिन गर्भवती महिलाओं को कोविड का खतरा ज्यादा है यानी उनकी इम्यूनिटी कमजोर है, उन्हें वैक्सीन दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें-कौवैक्सिन ने WHO की मंजूरी के लिए अपने तीसरे फेज का डेटा पेश किया, 23 जून को होगा फैसला

 

IndiaFightsCOVID19 pic.twitter.com/QfU2SvRazm

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस