दिल्ली दहलाने की साजिश को पुलिस ने किया नाकाम, बंद घर से मिली IED, NSG करेगी नष्ट

Published : Feb 17, 2022, 07:15 PM ISTUpdated : Feb 17, 2022, 08:22 PM IST
दिल्ली दहलाने की साजिश को पुलिस ने किया नाकाम, बंद घर से मिली IED, NSG करेगी नष्ट

सार

दिल्ली पुलिस ने सीमापुरी इलाके में एक घर से आईईडी बरामद की है। मौके पर NSG कमांडो और बम निरोधक दस्ता के जवान पहुंचे हैं। एनएसजी की टीम बम को खुले इलाके में ले जाकर नष्ट करेगी।

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली को दहलाने की साजिश को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने एक बार फिर नाकाम कर दिया है। पुलिस ने गुरुवार शाम को दिल्ली के सीमापुरी इलाके में एक बंद घर से आईईडी (Improvised explosive device) बरामद की है। मौके पर NSG (National Security Guard) के कमांडो और बम निरोधक दस्ता (Bomb disposal squad) के जवान पहुंचे हैं। एनएसजी की टीम बम को खुले इलाके में ले जाकर नष्ट करेगी।

रूम में रहते थे तीन-चार लड़के
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजीपुर आईईडी मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को दोपहर 2 बजे संदिग्ध बैग के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस ने सीमापुरी स्थित एक घर पर छापा मारा था। घर पहले से बंद था। तलाशी के दौरान एक कमरे में रखे बैग में सील पैक सामान मिला। संदिग्ध सामान को दूसरे बैग में रखा गया फिर उसकी जांच की गई।

जांच में पता चला कि यह आईडी है। इसके बाद एनएसजी और बम निरोधी दस्ते को बुलाया गया। जिस कमरे से बम मिला उसमें तीन-चार लड़के किराये पर रहते थे। वे फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। दिल्ली के गाजीपुर में मिले आईईडी मामले की जांच के दौरान पुलिस को यह कामयाबी मिली है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आईईडी रखने वाले लड़के कौन हैं और उनके नेटवर्क किन लोगों के साथ हैं। दिल्ली पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईईडी का वजन तीन किलोग्राम है। यह जनवरी में गाजीपुर में मिले आईईडी जैसा है।

गाजीपुर फूल मंडी में मिला था बम
बता दें कि 14 फरवरी को दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी में एक आईईडी मिला था। सुरक्षा बलों ने उसे निष्क्रिय कर दिया था। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला था कि आतंकी दिल्ली को दहलाने की साजिश पर काम कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें

जज पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद इस्तीफा देने वाली महिला जज बहाल, MP हाईकोर्ट में नियुक्ति मिली

Hijab Row : वकील बोले- हिजाब पर बैन कुरान पर प्रतिबंध जैसा, CJ ने कहा - दिखाएं ऐसा कहां लिखा है, कल फिर सुनवाई

Deep Sidhu की मौत के बाद गर्लफ्रेंड की पहली पोस्ट, 'तुमने वादा नहीं निभाया, दूसरी दुनिया में तुमसे मिलूंगी'

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

21 जनवरी की 6 बड़ी खबरें: गोल्ड ने रुलाया-ट्रंप ने किसे बताया मंदबुद्धि
महिला को देख पैंट खोल अश्लील इशारे करने लगा युवक, कैमरे में कैद हुई गंदी हरकत