सिंगापुर एयर शो 2022 : मेड इन इंडिया तेजस बना शो स्टॉपर, शानदार प्रदर्शन से जीता दिल

Singapore air show news : GE F404-GE-IN20 इंजन ऑपरेटेड LCA तेजस 3.5 टन का पेलोड ले जा सकता है। इससे पहले, एलसीए तेजस ने 2016 में बहरीन इंटरनेशनल एयर शो, 2019 में मलेशिया में लैंगकॉवी इंटरनेशनल मैरीटाइम एंड एयरोस्पेस प्रदर्शनी, 2021 में दुबई एयर शो में भाग लिया था। 

नई दिल्ली। तीन महीने पहले मेड इन इंडिया (Make in India) एयरक्राफ्ट एलसीए तेजस (LCA Tejas) ने 2021 में दुबई एयर शो (Dubai Air show) के दौरान दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। अब इसने सिंगापुर एयर शो (Singapore Air show) में भी अपने प्रदर्शन की बदौलत देखने वालों का दिल जीत लिया। इस हल्के लड़ाकू विमान ने सिंगापुर में लो लेवल एयरोबैटक डिस्प्ले में करतब दिखाए तो दर्शक रोमांचित हो उठे। इस एयर शो में दुनियाभर के देशों की वायुसेना अपने फाइटर जेट्स का प्रदर्शन करती हैं। भारतीय वायुसेना का 44 सदस्यीय दल पहुंचा था। इंडियन एयर फोर्स ने इसकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी पोस्ट कीं।  
 
हवाई युद्ध और आक्रामक हमलों के लिए डिजाइन किया गया 
विशेषज्ञों के मुताबिक भारत दक्षिण पूर्व एशियाई बाजारों में हल्के लड़ाकू विमान बाजार में तेजी से कदम बढ़ा रहा है। मलेशिया से एयरफोर्स से 18 फाइटर जेट टेंडरों में तेजस इसका प्रबल दावेदार है। एलसीए तेजस सिंगल इंजन वाला, अत्यधिक फुर्तीला, हल्का और मल्टी रोल सुपरसोनिक फाइटर एयरक्राफ्ट है। इसे हवाई युद्ध और आक्रामक हवाई हमलों के लिए टोही और एंटी-शिप अटैक जैसी भूमिकाओं के लिए डिजाइन किया गया है।

यह भी पढ़ें हिमालय पर रहने वाले ‘Yogi’ की कठपुतली बनकर काम करती थी NSE प्रमुख चित्रा रामकृष्ण
  
कई एयर शो में ले चुका भाग 
GE F404-GE-IN20 इंजन ऑपरेटेड LCA तेजस 3.5 टन का पेलोड ले जा सकता है। इससे पहले, एलसीए तेजस ने 2016 में बहरीन इंटरनेशनल एयर शो, 2019 में मलेशिया में लैंगकॉवी इंटरनेशनल मैरीटाइम एंड एयरोस्पेस प्रदर्शनी, 2021 में दुबई एयर शो में भाग लिया था। सभी देशों में तेजस ने अपने कौशल का शानदार जलवा दिखाया था। 
2019 में लीमा ने एलसीए तेजस में रुचि दिखाई। इसके बाद मलेशियाई वायु सेना ने भी एलसीए तेजस खरीदने में रुचि दिखाई। 
 
यह भी पढ़ें
जज पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद इस्तीफा देने वाली महिला जज बहाल, MP हाईकोर्ट में नियुक्ति मिली
Hijab Row : वकील बोले- हिजाब पर बैन कुरान पर प्रतिबंध जैसा, CJ ने कहा - दिखाएं ऐसा कहां लिखा है, कल फिर सुनवाई

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!