दिल्ली दहलाने की साजिश को पुलिस ने किया नाकाम, बंद घर से मिली IED, NSG करेगी नष्ट

दिल्ली पुलिस ने सीमापुरी इलाके में एक घर से आईईडी बरामद की है। मौके पर NSG कमांडो और बम निरोधक दस्ता के जवान पहुंचे हैं। एनएसजी की टीम बम को खुले इलाके में ले जाकर नष्ट करेगी।

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली को दहलाने की साजिश को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने एक बार फिर नाकाम कर दिया है। पुलिस ने गुरुवार शाम को दिल्ली के सीमापुरी इलाके में एक बंद घर से आईईडी (Improvised explosive device) बरामद की है। मौके पर NSG (National Security Guard) के कमांडो और बम निरोधक दस्ता (Bomb disposal squad) के जवान पहुंचे हैं। एनएसजी की टीम बम को खुले इलाके में ले जाकर नष्ट करेगी।

रूम में रहते थे तीन-चार लड़के
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजीपुर आईईडी मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को दोपहर 2 बजे संदिग्ध बैग के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस ने सीमापुरी स्थित एक घर पर छापा मारा था। घर पहले से बंद था। तलाशी के दौरान एक कमरे में रखे बैग में सील पैक सामान मिला। संदिग्ध सामान को दूसरे बैग में रखा गया फिर उसकी जांच की गई।

Latest Videos

जांच में पता चला कि यह आईडी है। इसके बाद एनएसजी और बम निरोधी दस्ते को बुलाया गया। जिस कमरे से बम मिला उसमें तीन-चार लड़के किराये पर रहते थे। वे फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। दिल्ली के गाजीपुर में मिले आईईडी मामले की जांच के दौरान पुलिस को यह कामयाबी मिली है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आईईडी रखने वाले लड़के कौन हैं और उनके नेटवर्क किन लोगों के साथ हैं। दिल्ली पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईईडी का वजन तीन किलोग्राम है। यह जनवरी में गाजीपुर में मिले आईईडी जैसा है।

गाजीपुर फूल मंडी में मिला था बम
बता दें कि 14 फरवरी को दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी में एक आईईडी मिला था। सुरक्षा बलों ने उसे निष्क्रिय कर दिया था। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला था कि आतंकी दिल्ली को दहलाने की साजिश पर काम कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें

जज पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद इस्तीफा देने वाली महिला जज बहाल, MP हाईकोर्ट में नियुक्ति मिली

Hijab Row : वकील बोले- हिजाब पर बैन कुरान पर प्रतिबंध जैसा, CJ ने कहा - दिखाएं ऐसा कहां लिखा है, कल फिर सुनवाई

Deep Sidhu की मौत के बाद गर्लफ्रेंड की पहली पोस्ट, 'तुमने वादा नहीं निभाया, दूसरी दुनिया में तुमसे मिलूंगी'

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi