IIM Calcutta Rape Allegation: काउंसलिंग के बहाने बुलाया और ड्रिंक पिलाकर रेप किया, छात्र गिरफ्तार

Published : Jul 12, 2025, 08:31 PM IST
IIM culcutta

सार

IIM-Calcutta की छात्रा द्वारा रेप की FIR दर्ज कराने के बाद छात्र गिरफ्तार, लेकिन छात्रा के पिता ने रेप से इनकार किया। बोले-बेटी ने कहा, ऑटो से गिरने से बेहोश हुई थी। पुलिस ने बयान लिखवाया।

IIM Calcutta Rape Case: आईआईएम-कलकत्ता (IIM-Calcutta) की एक छात्रा को हॉस्टल में कथित तौर पर रेप किए जाने के आरोप में एक स्टूडेंट को अरेस्ट किया गया है। मामला शुक्रवार की देर शाम का है। पीड़िता ने हरिदेवपुर पुलिस स्टेशन में अपनी एफआईआर दर्ज करायी है। हालांकि, पीड़िता के बयान के उलट उसके पिता ने बयान देकर सबको हैरान कर दिया है। पीड़िता के पिता ने बताया कि उसका रेप नहीं हुआ बल्कि ऑटो से गिरकर घायल हुई है। पुलिस के दबाव में उसने एफआईआर दर्ज कराया है।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि आरोपी छात्र ने उसे काउंसलिंग के नाम पर लड़कों के हॉस्टल बुलाया था, जहां उसे नशीला पेय पिलाया गया जिसके बाद वह बेहोश हो गई। होश में आने पर उसे महसूस हुआ कि उसके साथ रेप हुआ है।

पिता ने किया दावा-बेटी ने कहा रेप नहीं हुआ

हालांकि, इस गंभीर आरोप के बीच छात्रा के पिता का बयान पूरे मामले को उलटता नजर आ रहा है। उन्होंने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी बेटी के साथ कोई दुष्कर्म नहीं हुआ बल्कि वह ऑटो से गिरकर बेहोश हो गई थी। पिता ने कहा: मुझे रात 9:34 बजे कॉल आया कि बेटी ऑटो से गिर गई है और उसे पुलिस ने SSKM अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग में भर्ती कराया है। मैंने बेटी से बात की, उसने कहा किसी ने उसके साथ कोई बुरा व्यवहार नहीं किया। पुलिस ने केस दर्ज किया और किसी को गिरफ्तार कर लिया लेकिन मेरी बेटी का उस व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है। उसने कहा कि पुलिस वालों ने उसे कुछ लिखने को कहा तो उसने लिख दिया।

पुलिस और FIR का पक्ष

पुलिस का दावा है कि पीड़िता ने FIR में स्पष्ट रूप से लिखा है कि आरोपी ने उसे काउंसलिंग के बहाने बुलाया, नशीला पदार्थ दिया और फिर उसके साथ बलात्कार किया। साथ ही आरोपी ने धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार देर रात हिरासत में लिया और शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने उसे 19 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। आरोपी के वकील ने कोर्ट में कहा कि उनके मुवक्किल को झूठे केस में फंसाया जा रहा है।

मेडिकल जांच और बयान पर सवाल

पिता ने दावा किया कि बेटी ने मुझे कहा कि मेडिकल जांच के वक्त पुलिस वालों ने उससे कुछ कहने को कहा था और उसने वैसा ही किया। वह फिलहाल सो रही है, पूरी बात नहीं कर पाया हूं। लेकिन वो सामान्य है और मानसिक रूप से बिल्कुल ठीक है।

कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप मामला भी ताजा

यह घटना उस समय सामने आई है जब करीब दो हफ्ते पहले कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में गैंगरेप का मामला दर्ज हुआ था जिससे शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठे हैं। इसके पहले कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या का मामला पूरे देश में तूल पकड़ चुका है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Crisis: इंडिगो CEO को कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में जवाब नहीं तो होगा कड़ा एक्शन
इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें