सभी सब्जेक्ट में टॉपर, एंट्रेंस एग्जाम में सबसे ज्यादा नंबर, जानें फिर क्यों IIT छात्रा ने किया सुसाइड

फातिमा लतीफ के कथित आत्महत्या मामले में परिजनों ने मंगलवार को केरल के सीएम पिनरई विजयन से इंसाफ की गुहार लगाई है। आपको बता दें कि फातिमा ने पिछले आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम में नेशनल लेवल पर सबसे ज्यादा स्कोर किया था। इसके साथ ही वह क्लास में भी टॉपर थी । 

मद्रास. आईआईटी मद्रास में एमए फर्स्ट ईयर की छात्रा फातिमा लतीफ के कथित आत्महत्या मामले में परिजनों ने मंगलवार को केरल के सीएम पिनरई विजयन से इंसाफ की गुहार लगाई है। साथ ही, पुलिस द्वारा की जा रही जांच में राज्य सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। बता दें कि 9 नवंबर की सुबह फातिमा अपने हॉस्टल के कमरे में मृत मिली थी। उसने फांसी लगा ली थी। केरल के कोलम से ताल्लुक रखने वाली फातिमा ह्यूमैनिटीज एंड डिवेलपमेंट स्टडीज (इंटीग्रेटेड) सब्जेक्ट में एमए फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। टीचर्स का कहना है कि वह काफी होनहार छात्रा थी और क्लास में टॉपर भी थी।

सीएम, पीएम से लगाई इंसाफ की गुहार

Latest Videos

पिता अब्दुल लतीफ ने बताया, ‘‘इस मामले में पुलिस ने सुसाइड का केस दर्ज किया है। साथ ही, दावा किया है कि मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला।’’अब्दुल ने इस मामले में पीएम मोदी से भी इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है। उन्होंने फातिमा के फोन में लिखे एक नोट का जिक्र करते हुए एक टीचर का नाम भी लिया है। अब्दुल ने बताया कि फातिमा के नोट में एक प्रोफेसर का नाम लिखा है, जो उसकी मौत का कारण हो सकता है।

पिता को नहीं थी इसकी उम्मीद 

पुलिस ने छात्रा का मोबाइल जांच के लिए भेज दिया है। हालांकि, संबंधित प्रोफेसर से इस मामले में बात नहीं हो सकी। आईआईटी मद्रास के ह्यूमैनिटीज विभाग के हेड उमाकांत दास ने बताया कि सभी प्रोफेसर्स व स्टूडेंट्स के साथ-साथ पूरा डिपार्टमेंट इस मामले को लेकर हैरान है। कोई नहीं जानता है कि आखिर फातिमा ने अपनी जान क्यों दे दी? पिता अब्दुल ने बताया, ‘‘फातिमा ने कभी ऐसी कोई बात या हरकत नहीं की, जिससे लगे कि वह सुसाइड कर लेगी। न ही उसे किसी तरह की मानसिक बीमारी थी। उसकी मौत एक रहस्य है। उसने पहले भी इस प्रोफेसर के बारे में बताया था, जो छात्रों को परेशान करते थे। उसने बताया था कि वह रोजाना रात करीब 9 बजे मेस हॉल में बैठकर रोती थी। हमने पुलिस से सीसीटीवी फुटेज चेक करने की डिमांड की है।’’

टॉपर थी फातिमा 

अब्दुल का कहना है कि फातिमा ने पिछले आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम में नेशनल लेवल पर सबसे ज्यादा स्कोर किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि फातिमा की मौत के बाद उसके विभाग ने अगले 45 दिन के लिए क्लासेज सस्पेंड कर दी हैं। साथ ही, दिसंबर में होने वाली परीक्षाएं भी टाल दी हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स से घर लौट जाने के लिए कहा गया है। हमें शक है कि यह कदम जांच व सबूत जुटाने में रुकावट डालने के लिए किया गया है। वहीं, डिपार्टमेंट के हेड उमाकांत ने परीक्षाएं रद्द करने की बात से इनकार किया। उन्होंने कहा कि कक्षाएं लगातार हो रही हैं। कोई भी क्लास सस्पेंड नहीं की गई है। हालांकि, फातिमा की क्लास के कुछ छात्रों ने अनुरोध किया है कि अगले हफ्ते होने वाले कुछ विषयों के इंटरनल एग्जाम पोस्टपोन्ड कर दिए जाएं, क्योंकि वे इस हादसे से उबर नहीं पाए हैं। इस मामले में हम कुछ जरूरी इंतजाम करेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में कैसे काम करेगा अंडर वॉडर ड्रोन, IG ने दी पूरी जानकारी #Shorts
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025