Iju ने अनुराधा भसीन मामले मे दखल देने की मांग की, पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन (आईजेयू) ने जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के बाद वहां मीडिया के कामकाज पर लगायी गयी पाबंदियों को हटाने की मांग करते हुए कश्मीर टाइम्स की कार्यकारी संपादक अनुराधा भसीन द्वारा उच्चतम न्यायालय में दायर की गयी याचिका में दखल की मांग की है।
 

नई दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन (आईजेयू) ने जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के बाद वहां मीडिया के कामकाज पर लगायी गयी पाबंदियों को हटाने की मांग करते हुए कश्मीर टाइम्स की कार्यकारी संपादक अनुराधा भसीन द्वारा उच्चतम न्यायालय में दायर की गयी याचिका में दखल की मांग की है।

आईजेयू महासचिव सबीना इंदरजीत ने श्रमजीवी पत्रकारों के विचारों को सामने रखने के लिए बुधवार को शीर्ष अदालत में हस्तक्षेप आवेदन दायर किया और कहा कि उन पर जम्मू कश्मीर खासकर कश्मीर घाटी में सूचना पाबंदी की सबसे अधिक मार पड़ी है।प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई वाली पीठ सोमवार को इस मामले की सुनवाई करेगी।

Latest Videos

आईजेयू ने दलील दी कि इस पाबंदी से पत्रकारों की अभिव्यक्ति और भाषण की स्वतंत्रता के संवैधानिक अधिकार खत्म हो गये हैं।इससे पहले भारतीय प्रेस परिषद ने इस मामले में हस्तक्षेप आवेदन दायर किया था।
भसीन ने 10 अगस्त को याचिका दायर की थी और मोबाइल इंटरनेट और लैंडलाइन समेत संचार के सभी साधनों को बहाल करने का निर्देश देने का अनुरोध किया था।

(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute