Iju ने अनुराधा भसीन मामले मे दखल देने की मांग की, पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

Published : Sep 14, 2019, 07:32 PM IST
Iju ने अनुराधा भसीन मामले मे दखल देने की मांग की, पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

सार

नई दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन (आईजेयू) ने जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के बाद वहां मीडिया के कामकाज पर लगायी गयी पाबंदियों को हटाने की मांग करते हुए कश्मीर टाइम्स की कार्यकारी संपादक अनुराधा भसीन द्वारा उच्चतम न्यायालय में दायर की गयी याचिका में दखल की मांग की है।  

नई दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन (आईजेयू) ने जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के बाद वहां मीडिया के कामकाज पर लगायी गयी पाबंदियों को हटाने की मांग करते हुए कश्मीर टाइम्स की कार्यकारी संपादक अनुराधा भसीन द्वारा उच्चतम न्यायालय में दायर की गयी याचिका में दखल की मांग की है।

आईजेयू महासचिव सबीना इंदरजीत ने श्रमजीवी पत्रकारों के विचारों को सामने रखने के लिए बुधवार को शीर्ष अदालत में हस्तक्षेप आवेदन दायर किया और कहा कि उन पर जम्मू कश्मीर खासकर कश्मीर घाटी में सूचना पाबंदी की सबसे अधिक मार पड़ी है।प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई वाली पीठ सोमवार को इस मामले की सुनवाई करेगी।

आईजेयू ने दलील दी कि इस पाबंदी से पत्रकारों की अभिव्यक्ति और भाषण की स्वतंत्रता के संवैधानिक अधिकार खत्म हो गये हैं।इससे पहले भारतीय प्रेस परिषद ने इस मामले में हस्तक्षेप आवेदन दायर किया था।
भसीन ने 10 अगस्त को याचिका दायर की थी और मोबाइल इंटरनेट और लैंडलाइन समेत संचार के सभी साधनों को बहाल करने का निर्देश देने का अनुरोध किया था।

(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 7वें दिन भी नहीं सुधरे हालात, 350 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल, जानें ताजा अपडेट
Street Dogs को दिन में 2 बार चिकन राइस, यहां की सरकार एक कुत्ते पर हर दिन खर्च करेगी 50 रु.