जम्मू-कश्मीर चुनाव: देखें पूर्व CM की बेटी इल्तिजा मुफ्ती की तस्वीरें
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव की घोषणा हो चुकी है और घाटी राज्य जम्मू-कश्मीर के सभी राजनीतिक दलों में गतिविधि तेज हो गई है। इस मौके पर जम्मू कश्मीर के बेज्बेहरा सीट से चुनाव लड़ रहीं इल्तिजा मुफ्ती के बारे में थोड़ी सी जानकारी।
37 वर्षीय इल्तिजा मुफ्ती पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से बीजबेहरा विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं, वह जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी हैं। बीजबेहरा सीट मुफ्ती परिवार का गढ़ रही है।
इस मौके पर एक मीडिया ने उनका इंटरव्यू लिया है, जिसमें मुफ्ती ने कई मुद्दों पर बात की है। पीडीपी को अगले चुनाव में जम्मू-कश्मीर की सत्ता की कमान मिलेगी या नहीं, इस सवाल समेत कई सवालों के जवाब पार्टी की स्टार प्रचारक इल्तिजा ने दिए हैं।
कश्मीरी मतदाताओं का मन पढ़ना असंभव है, वे कभी भी अपने दिल की बात नहीं कहते, जब वे वोट डालने जाते हैं तभी इसका इजहार करते हैं, ऐसा इल्तिजा ने कहा है।
मेरी अपनी एक पहचान है। लोग जानते हैं कि इल्तिजा कौन हैं। प्रचार के लिए जाने पर लोग कहते हैं कि हम आपको वोट देंगे। मुफ्ती परिवार के अलावा मेरी अपनी एक पहचान है, ऐसा वे कहती हैं।
पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती बीजबेहरा सीट से चुनाव लड़कर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कर रही हैं, इस सीट से चुनाव लड़ने वाली मुफ्ती परिवार की तीसरी पीढ़ी की नेता हैं इल्तिजा।
कश्मीर में राजनीति शुरू करने से मुझे उर्दू शायर गालिब की एक बात याद आती है, वे कहते हैं कि इश्क़ आग का दरिया है, उसी तरह जम्मू-कश्मीर में राजनीति भी आग का दरिया है। यहां सब कुछ जलता है। लोगों को मुझे समझना चाहिए, गलत नहीं समझना चाहिए, यही मेरा मकसद है, ऐसा इल्तिजा कहती हैं।
चुनाव प्रचार के दौरान, केंद्र में बैठी सरकार ने हमारी जमीन और नौकरी से हमारे लोगों को निकाल दिया है। हमारे कई रिश्तेदार सरकारी कर्मचारी थे, 10 साल पहले फेसबुक पर कुछ लिखने पर अब नौकरी से निकाल दिया गया है, ऐसा कई लोगों ने मुझसे शिकायत की है। यहां ड्रग्स की समस्या भी है, युवा पीढ़ी ड्रग्स की आदी होती जा रही है, ऐसा इल्तिजा ने कहा है।
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में इस बार के चुनाव में जमात-ए-इस्लामी के चुनाव लड़ने से आपको झटका लगेगा, इस सवाल के जवाब में इल्तिजा ने कहा, जमात के चुनाव लड़ने से मुझे कोई दिक्कत नहीं है, जमात अच्छा काम कर रही है लेकिन उसके उम्मीदवार अलग-अलग बैकग्राउंड से हैं।
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में किसी भी पार्टी के लिए कोई लहर नहीं है। यहां पीडीपी किंग मेकर बनी हुई है। बीजेपी तो किंग मेकर के आसपास भी नहीं है, यहां बीजेपी का आना तो दूर की कौड़ी है, यहां गठबंधन की पार्टी ही सत्ता में आएगी, ऐसा उन्होंने कहा है।
इसके अलावा इस क्षेत्र के लोग मुझे एक आम लड़की की तरह देखें, पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी के रूप में नहीं, मैं सिर्फ अपनी मां की विरासत लेकर नहीं आई हूं, उनकी जिद्दी प्रवृत्ति भी मुझे मिली है।
मैं एक रणनीतिकार हूं, लेकिन वह एक भावुक इंसान हैं। यह मेरा व्यक्तित्व है, समय के साथ लोग इसे पहचान पाएंगे, ऐसा उन्होंने अपने व्यक्तित्व के बारे में कहा है।
मैं अपनी पहचान खुद बनाना चाहती हूं। सबकी सुननी चाहिए। लेकिन हमें जो सही लगता है, वही करना चाहिए क्योंकि दिन के अंत में हमें जो सही लगता है, वही करना होता है। मेरी राजनीतिक रणनीति मेरे दादा और मेरी मां की राजनीतिक चतुराई का मिश्रण है। इन दोनों की राजनीतिक रणनीति को जब मैं मिलाती हूं तो यह मेरे लिए कारगर होती है, लोग मुझे समझें यही मेरी फिलहाल की डिमांड है, ऐसा उन्होंने कहा है।