Weather Forecast Today: दिल्ली-NCR से बिहार तक पड़ेगी कड़कड़ाती ठंड! मौसम विभाग ने जारी की शीतलहर की चेतावनी

Published : Oct 17, 2025, 12:45 PM IST
Weather Forecast Today

सार

Weather Forecast Today: उत्तर भारत में अब ठंड ने दस्तक दे दी है। मानसून के पूरी तरह लौटने के बाद मौसम का मिजाज बदलने लगा है। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में सुबह-शाम ठंडी हवाएं चल रही हैं और गुलाबी ठंड महसूस होने लगी है।

Weather Forecast Today: उत्तर भारत में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। मानसून के पूरी तरह विदा होने के बाद मौसम में हल्की सर्दी महसूस होने लगी है। दिल्ली-एनसीआर में दिन में अभी भी धूप से हल्की गर्मी है लेकिन रात के समय ठंड का अहसास बढ़ गया है।मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा जिसके बाद ठंड और बढ़ने लगेगी। आज शुक्रवार को यूपी, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल में आसमान हल्के बादलों से ढका रहेगा और मौसम मिलाजुला रहने की उम्मीद है।

बंगाल में झमाझम बारिश की आशंका

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तापमान धीरे-धीरे गिरने लगा है। दिन में जहां चटख धूप निकल रही है, वहीं सुबह और रात के समय ठंडक बढ़ गई है। कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान गिरकर 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे लोगों को अब सर्दी का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है। अनुमान के मुताबिक, शनिवार और रविवार को बंगाल के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, कोलकाता में बारिश की संभावना कम है, लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मौसम बिल्कुल साफ है और कुछ दिनों से बारिश भी नहीं हुई। वहीं, उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों यानी कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी शुरू हो चुकी है। मौसम विभाग का कहना है कि अगर यह बर्फबारी दिवाली तक जारी रही, तो ठंड और शीतलहर का असर और बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें: Indian Air Force: भारतीय वायुसेना बनी दुनिया की तीसरी सबसे ताकतवर एयरफोर्स, देखें कौन से नंबर पर है पाकिस्तान?

75 जिलों में मौसम साफ और शुष्क रहेगा

लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के अनुसार, आज यानी शुक्रवार से उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में मौसम साफ और शुष्क रहेगा। मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी यूपी के सभी जिलों को ग्रीन जोन में रखा है, यानी फिलहाल कहीं बारिश या खराब मौसम का खतरा नहीं है।

5 दिनों तक यूपी में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं

18 अक्टूबर को भी मौसम ऐसा ही रहेगा, जबकि 19 और 20 अक्टूबर को दिवाली के दौरान भी प्रदेश का मौसम सामान्य रहने की संभावना है। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, अगले 5 दिनों तक यूपी में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। उत्तर-पश्चिम दिशा से हल्की हवाएं चल रही हैं, जिससे सुबह और रात के समय कुछ जगहों पर हल्की धुंध दिखाई दे सकती है। इसके अलावा, प्रदेश के कुछ जिलों में हवा की गुणवत्ता खराब होने की भी संभावना है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया