IMD ने गुरुवार तक जारी किया येलो अलर्ट, 23 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, रौद्र रूप दिखाएगा मौसम

Published : May 19, 2025, 10:51 AM IST
Heavy Rain Alert

सार

Rain Alert: देशभर में मौसम का मिजाज बदला, कई राज्यों में बारिश और आंधी की चेतावनी है। कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

Rain Alert: देशभर में मौसम तेजी से बदल रहा है। कुछ राज्यों में जहां भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं, वहीं कई जगहों पर आंधी और बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार से गुरुवार तक येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई इलाकों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। साथ ही गरज-चमक, बिजली गिरने और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है।

23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

कर्नाटक के 23 जिलों मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी बेंगलुरु में लास्ट वीकेंड पर काफी बारिश हुई थी। बारिश इतनी तेज थी कि निचले इलाकों में पानी भर गया और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस वजह से मौसम विभाग ने कर्नाटक के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें बेंगलुरु अर्बन, बेंगलुरु रूरल, कोलार, चिकबल्लापुर, तुमकुरु, मांड्या, मैसूर, हासन, कोडागु, बेलगावी, बीदर, रायचूर, यादगिर, दावणगेरे और चित्रदुर्ग जैसे जिले शामिल हैं।

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

पूरे हफ्ते इन इलाकों में बारिश और गरज-चमक के साथ तूफानी मौसम बना रह सकता है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। येलो अलर्ट के चलते बेंगलुरु में बीबीएमपी, ट्रैफिक पुलिस और अन्य नगर निकायों ने इमरजेंसी प्लान एक्टिव कर दिया है।

यह भी पढ़ें:  सावधान! उत्तर भारत में झमाझम बारिश के साथ चलेगी धूल भरी आंधी, देखें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट

स्थिति से निपटने की तैयारी पूरी

ईस्ट ट्रैफिक डीसीपी साहिल बगला ने बताया कि पेड़ गिरने और सड़कों के जाम होने की स्थिति से निपटने की तैयारी की जा रही है। वहीं, नॉर्थ ट्रैफिक डीसीपी सिरी गौरी डी.आर. ने बताया कि जिन जगहों पर अक्सर पानी भरता है, उन्हें चिन्हित कर बीबीएमपी को भेजा गया है ताकि तुरंत कार्रवाई हो सके। लोगों को सलाह दी गई है कि वे जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें, पानी से भरी सड़कों से बचें और सरकारी अपडेट्स पर नजर रखें, क्योंकि कर्नाटक में कुछ दिन मौसम खराब रह सकता है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे