सावधान! उत्तर भारत में झमाझम बारिश के साथ चलेगी धूल भरी आंधी, देखें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट

Published : May 19, 2025, 06:44 AM IST
Rainfall Alert In these State

सार

Heavy Rain Alert: मौसम विभाग के मुताबिक, अगले एक-दो दिनों में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

Heavy Rain Alert: केरल में मानसून आने से पहले ही देशभर में मौसम बदलने के संकेत मिल रहे हैं। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं उत्तर भारत की तरफ बढ़ रही हैं। इसके असर से अगले 1-2 दिनों में उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश शुरू हो सकती है।

42 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया तापमान

मानसून आने से पहले देश के कई राज्यों में भयंकर गर्मी पड़ रही है। हालांकि हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में प्री-मानसून बारिश से लोगों को कुछ राहत मिली है। लेकिन उत्तर भारत के राज्यों जैसे राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, तेलंगाना, झारखंड और गुजरात के कई इलाकों में तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। दिल्ली में भी गर्मी का असर कुछ ऐसा ही है। इस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: शेख हसीना का किरदार निभाने वाली नुसरत फारिया गिरफ्तार, एयरपोर्ट पर लिया गया कड़ा एक्शन

मौसम विभाग ने जारी की लू की चेतावनी

भारत मौसम विभाग ने कई जिलों में लू को लेकर चेतावनी जारी की है। रविवार शाम को राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में धूल भरी आंधी चली जो अब हवा की दिशा के कारण पूर्व की ओर बढ़ रही है और दिल्ली तक पहुंच सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक-दो दिनों में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video