यूपी-बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप, दिल्ली-राजस्थान में आंधी-बारिश का अलर्ट, देखें IMD का अलर्ट

Published : May 11, 2025, 08:06 AM IST
Heavy rain alert

सार

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को हुई झमाझम बारिश से गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग की मानें तो आज भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है।

Weather Update: दिल्लीवासीयों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर का मौसम काफी सुहावना था, लेकिन शनिवार सुबह कई जगहों पर जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग की मानें तो आज भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है। इसके अलावा 10 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, लेकिन बीच-बीच में इसकी रफ्तार 30 किमी प्रति घंटे तक भी बढ़ सकती है।

यूपी और बिहार में गर्मी से लोग परेशान

वहीं, यूपी और बिहार में गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। पिछले 24 घंटों में तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है। दिल्ली के अलावा राजस्थान में मौसम में बदलाव नजर आया। कोटा, चित्तौड़गढ़, भरतपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। आज पूरे प्रदेश में बादल छाए रहने की आशंका है। मौसम विभाग ने रविवार को 30 जिलों और सोमवार को 27 जिलों में धूलभरी हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है।

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण बारिश और धूलभरी हवाएं

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले एक हफ्ते से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण बारिश और धूलभरी हवाएं चल रही हैं, जिससे तापमान में भी गिरावट आई है। हालांकि, 13 मई से यह विक्षोभ कमजोर हो जाएगा और गर्मी फिर से बढ़ने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: नगरोटा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, गोलीबारी में एक जवान घायल

केरल में 27 मई को मानसून की शुरुआत

भारतीय अर्थव्यवस्था और किसानों के लिए खुशखबरी है कि इस बार मानसून का इंतजार ज्यादा लंबा नहीं होगा। मौसम विभाग ने बताया कि 27 मई को केरल के तटवर्ती इलाकों में दक्षिण-पश्चिम मानसून का प्रवेश हो सकता है, जो पिछले साल के मुकाबले तीन दिन पहले है।

 

PREV

Recommended Stories

Indigo: इंडिगो ने रिफंड किए 610 करोड़, 6 दिन में ट्रैक पर लौटीं 1650 फ्लाइट्स
मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने खाई कसम, नई पार्टी बना ममता को करेंगे सत्ता से बेदखल