Weather News : अभी सर्दी से राहत नहीं, दिल्‍ली, यूपी समेत इन राज्‍यों में अगले चार दिन तक रहेगा घना कोहरा

Published : Jan 16, 2022, 11:38 AM ISTUpdated : Jan 16, 2022, 11:39 AM IST
Weather News : अभी सर्दी से राहत नहीं, दिल्‍ली, यूपी समेत इन राज्‍यों में अगले चार दिन तक रहेगा घना कोहरा

सार

IMD Weather Forecast : कड़ाके कह ठंड के बीच भारत मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश समेत उत्‍तर-पश्चिम भारत के ज्‍यादातर इलाकों में घना कोहरा रहने की संभावना है। इसके अलावा राजस्थान के पूर्वी इलाके में 18 से 20 जनवरी तक शीतलहर चलेगी।

नई दिल्ली। मकर संक्रांति के अगले दिन रविवार सुबह देश के ज्यादातर हिस्से ठंड (Cold wave) से कांपते रहे। अगले कुछ दिन और उत्तर पश्चिम भारत में मौसम ऐसा ही रहने वाला है। भारत मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताजा अनुमान में ये जानकारी दी है। इसके मुताबिक अगले तीन से चार दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा। अगले दो दिनों तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अलग-अलग हिस्सों में रात या सुबह के घंटों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा। यही नहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में  अगले चार दिनों तक घना कोहरा रहेगा। ओडिशा और झारखंड के कई हिस्से18 से 20 जनवरी तक घने कोहरे की चपेट में रहेंगे।

पूर्वी राजस्थान शीतलहर की चपेट में 
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर चलने की संभावना है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अलग-अलग इलाकों में कड़के की ठंड पड़ेगी। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आमतौर पर कोहरा कम रहता है, लेकिन रविवार सुबह 10 बजे तक शहर कोहरे की चादर में लिपटा रहा। 

वेस्टर्न यूपी में पश्चिमी विक्षोभ का असर
IMD ने कहा कि रविवार से शुरू होकर एक के बाद एक, दो पश्चिमी विक्षोभों से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र प्रभावित होगा। चक्रवाती हवा पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों को प्रभावित कर सकती है। दक्षिण कोंकण और पड़ोस में चक्रवाती हवा औसत समुद्र तल से 1.5 किमी और 2.1 किमी के बीच चलती देखी गई है।

 


17 जनवरी तक यहां बारिश 
आईएमडी ने कहा, ताजा पश्चिमी विक्षोभ 16 जनवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। 18 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। बुलेटिन में कहा गया है कि 17 जनवरी तक तटीय आंध्र प्रदेश में और अगले चार से पांच दिनों के दौरान रायलसीमा, तमिलनाडु, केरल और माहे में छिटपुट या मध्यम वर्षा होगी।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Jammu Kashmir Accident : 200 फीट खाई में जिंदा दफन हो गए हमारे 10 जवान!
जम्मू-कश्मीर: डोडा में 200 फीट गहरी खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 10 जवानों की मौत