पैगंबर मोहम्मद मामले में फूटा इमरान का गुस्सा, पाकिस्तान सरकार से कहा- 'खत्म करो भारत से दोस्ती और बिजनेस'

Published : Jun 08, 2022, 06:58 PM IST
पैगंबर मोहम्मद मामले में फूटा इमरान का गुस्सा, पाकिस्तान सरकार से कहा- 'खत्म करो भारत से दोस्ती और बिजनेस'

सार

पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद इमरान खान ने पाकिस्तान सरकार से कहा है कि भारत के खिलाफ कड़ा रुख अपनाना चाहिए। शाहबाज सरकार भारत से दोस्ती और बिजनेस खत्म करें। 

नई दिल्लीः पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) पर बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अरब और इस्लामिक देशों की तरफ से लगातार इसकी निंदा की जा रही है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी नाराजगी जतायी है। उन्होंने कहा है कि शहबाज सरकार इस मामले पर स्टैंड ले। उन्होंने अरब देशों का उदाहरण देते हुए भारतीय प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करने की नसीहत दी है। इससे पहले पाकिस्तान ने बीजेपी नेताओं की विवादित टिप्पणियों के प्रति अपना विरोध दर्ज कराया था। इसके लिए भारतीय उच्चायोग के प्रभारी को भी पाकिस्तान सरकार ने तलब किया था। 

सख्त रुख अपनाए पाकिस्तान सरकार
इमरान खान ने कहा, 'हिंदुस्तान में हमारे पैगंबर की शान में गुस्ताखी हुई है, हुकूमत को इस पर सख्त रुख अपनाना चाहिए। अगर अरब में चार देश इस पर सख्त रुख अपना सकते हैं तो सरकार को भी स्टैंड लेना चाहिए।' खान ने कहा, 'हिंदुस्तान की बीजेपी पार्टी मुसलमानों के खिलाफ है। शरीफ खानदान अपने संबंध मोदी से तोड़े और सख्त स्टैंड लें। मैं हुकूमत से कहता हूं कि सारी कौम आपकी तरफ देख रही है, दोस्ती और बिजनस खत्म करें, अरब देशों की तरह स्टैंड लें और इनके प्रोडक्ट का बहिष्कार करें।'

पूरी दुनिया के मुसलमानों की भावनाओं को पहुंचा ठेस
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने पैगंबर मोहम्मद पर किए जानेवाले विवादित बयान पर कहा कि पूरी दुनिया के मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंचा है। ऐसे अपमानजनक और निंदनीय बयानों का साथ भी नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सबूत है कि भारत एक फासीवादी देश बन चुका है। अब वह सेक्युलर इंडिया नहीं है, उस पर हिंदुत्व की विचारधारा हावी है। भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ शांति चाहता है लेकिन इसके लिए दूसरे पक्ष की सोच तर्कसंगत होनी चाहिए।

अल-कायदा ने भी दे डाली धमकी
आतंकवादी संगठन अल-कायदा इन द इंडियन सब-कॉन्टीनेंट (एक्यूआईएस) ने इस मामले पर भारत को धमकी दी है। अल-कायदा ने कहा, 'हम उन लोगों की हत्या करेंगे जिन्होंने हमारे पैगंबर का अपमान किया है। हम अपने और अपने बच्चों के शरीर में विस्फोटक बांधेंगे ताकि उन लोगों को उड़ा सकें जो हमारे पैगंबर का अपमान करने की हिम्मत कर रहे हैं। भगवा आतंकवादी अब दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश और गुजरात में अपने अंत का इंतजार करें।' हालांकि इस तरह की धमकी के बाद से बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को सिक्योरिटी दे दी गई है। 

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार ने 14 फसलों में एक साथ बढ़ाई MSP, अब किसानों को धान का 1940 रु. नहीं बल्कि इतना मिलेगा दाम

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग